आखिर इस वजह से जूही चावला ने आमिर खान को किस करने से किया था मना, वजह जरनकर आप भी रह जायेगे दंग

आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी लंबे समय से बने हुए हैं, इन्होंने कयामत से कयामत तक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म का डायरेक्शन मशहूर खान ने किया था, यह फिल्म उस जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म में जूही चावला उनके साथ दिखाई दी थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने फिल्म से जुड़े हुए कई किस्से को शेयर किया था, उसमें से एक किस्सा हम आपको आज बताने जा रहे हैं।
फिल्म के डायरेक्शन करने वाले मंसूर खान इस फिल्म से जुड़ा हुआ है, किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं, कि शूटिंग के वक्त आमिर खान और जूही चावला को एक किसिंग सीन करना था। फिल्म के गाने में अकेले हम तो क्या गम है, इस गाने की शूटिंग चल रही थी और इसमें अभिनेत्री को आमिर के गाल पर और माथे पर किस करना था, इस पर मंसूर का कहना था, कि जूही ने एंड मौके पर इस चीन को करने से मना कर दिया था। जब मंसूर को इस बात की जानकारी हुई तो वह काफी हैरान हो गए थे, इसके बाद उन्होंने 10 मिनट के लिए शॉर्ट ब्रेक दे दिया।
मंसूर खान ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था, कि शूटिंग रुकने के बाद उन्होंने जूही को अपने सामने बैठा कर इस सीन को अच्छी तरह से और गहराई के साथ समझाया था, जिसके बाद अंत में जूही चावला इस सीन को करने के लिए मान गई थी, और उन्होंने इस सीन को बखूबी रूप से किया भी था, क्योंकि किस्स सीन फिल्म आना असल में स्क्रिप्ट की डिमांड थी, इसीलिए उन्होंने इस सीन को करने के लिए हामी भर दी थी।
मनसूर खान ने यह भी बताया कि, इस फिल्म के 2 गाने क्लाइमेट फिल्माए गए थे। सभी का मानना था कि फिर उनकी हैप्पी एंडिंग हो परंतु, जब फिल्म की कहानी पर गहराई से ग्वार किया गया तो इसका क्लाइमेट ही बदल गया जो, कि दर्शकों ने स्क्रीन पर देखा था जूही और अमीर दोनों उस दौर के सबसे बड़े स्टार थे, जिसकी वजह से लोगों ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया था।