आखिर क्यों संजय दत्त से नफरत करती थी श्रीदेवी, नशे की हालत में क्या कर गई संजय दत्त

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी 1993 में आई फिल्म ‘गुमराह’ में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और संजय दत्त और श्रीदेवी की इस जोड़ी को पर्दे पर भी खूब प्यार मिला. एक तरफ लोगों ने इस जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया, लेकिन असल जिंदगी में श्रीदेवी को संजय दत्त से बात करना भी पसंद नहीं था। दरअसल इस फिल्म से 10 साल पहले इन दोनों अभिनेताओं के बीच एक घटना घटी थी। जिसके बाद इनका रिश्ता काफी खराब हो गया।
साल 1983 में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों एक्टर्स के रिश्ते पर असर पड़ा और कहा जाता है कि दोनों ने एक दूसरे से बात करना भी बंद कर दिया। दरअसल श्रीदेवी उ
स समय जितेंद्र के साथ फिल्म हिम्मतवाला में काम कर रही थीं। इस दौरान संजय ने ऐसी हरकत की थी. जिसके बाद श्रीदेवी ने तय कर लिया था कि वह उनके साथ कभी काम नहीं करेंगी।
कहा जाता है कि एक समय संजय दत्त सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे। श्रीदेवी मुंबई में अपनी फिल्म हिम्मतवाला की शूटिंग कर रही थीं। तभी संजय के एक दोस्त ने बताया कि श्रीदेवी पास में ही शूटिंग कर रही हैं। जिसके बाद संजू श्रीदेवी को देखने के लिए सेट पर पहुंचे। ये किस्सा उस वक्त का है जब श्रीदेवी इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक थीं और उनसे मिलना आसान नहीं था.लेकिन संजय ने तय कर लिया था कि वह श्रीदेवी के साथ ही रहेंगे।
इस दौरान संजय शराब के नशे में सेट पर पहुंचे लेकिन उन्हें श्रीदेवी नहीं मिलीं। जिसके बाद वह शराब के नशे में श्रीदेवी के कमरे में पहुंच गए। संजय को नशे की हालत में कमरे में प्रवेश करते देख श्रीदेवी काफी घबरा गईं। शराब की वजह से संजू की आंखें लाल हो गईं, जिससे श्रीदेवी जोर-जोर से रोने लगीं। श्रीदेवी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद बाकी लोग आए और संजय को वहां से खींचकर ले गए। जब संजय दत्त से एक बार इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैं उनके कमरे में गया था, हालांकि मुझे बिल्कुल भी याद नहीं है कि मैंने उनके कमरे में क्या कहा, या क्या हुआ, मेरा व्यवहार कैसा था मुझे कुछ भी याद नहीं है। “