आर्यन खान क्लीन चिट मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कह दी ये बड़ी बात

आर्यन खान क्लीन चिट मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कह दी ये बड़ी बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले बीते समय में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में पुलिस ने पकड़ा था। ऐसे में अब आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। ऐसे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है, कि आर्यन के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई सबूत नहीं है। अक्टूबर 2021 में छापेमारी में आर्यन को गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद इन्हें लगभग 1 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। आर्यन को क्लीन चिट मिलने के बाद अब जांच एजेंसी पर सवाल उठाने लगे हैं। इस पूरे मामले पर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है, कि यह बहुत ही कम है और बहुत देर हो चुकी है। उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि शाहरुख के बेटे होने के नाते आर्यन को निशाना बनाया गया है।

ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा शाहरुख और आर्यन दोनों को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि स्टार किड्स ने एक बहुत ही बड़ी कीमत चुकाई है। ऐसे में मुंबई टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है, कि ऐसा लगता है मेरा स्टैंडअप सही साबित हो गया है। मैंने आर्यन ही नहीं बल्कि शाहरुख खान को भी सपोर्ट किया था। शाहरुख खान अब इन सभी की कीमत चुका रहे हैं, परंतु मैं यही कहना चाहूंगा कि, ऐसा लगता है कि यह बहुत ही कम है और बहुत देर हो चुकी है।

ऐसे में बिना किसी भी सबूत और बिना किसी उचित जांच के एक निर्दोष लड़के को फसाना और उसे सलाखों के पीछे भेजना यह कई लोगों का काम हो सकता है। उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, जिससे वह भविष्य में ऐसा कदम उठाने से पहले हजार बार सोचे।

शत्रुघ्न सिन्हा ने एनसीबी अधिकारियों के लिए भी कहा कि उन्होंने आर्यन को सिर्फ इसलिए पीड़ित किया क्योंकि, वह भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान के बेटे हैं। यह केवल बदलें की राजनीति ही नजर आती है इसीलिए यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। खासकर एनसीबी जैसे हाई प्रोफाइल संस्थान से, मैं उस दर्द पीड़ा और बेबसी को समझ सकता हूं, जिससे शाहरुख खान गुजर रहे होंगे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *