जया बच्चन के दिए इस डिनर के बाद हमेशा के लिए बदल गया था अमिताभ-रेखा का रिश्ता, कह दी थी ये बात

जया बच्चन के दिए इस डिनर के बाद हमेशा के लिए बदल गया था अमिताभ-रेखा का रिश्ता, कह दी थी ये बात

असल में जब रेखा डिनर ख़त्म करके जाने लगीं तो तभी जया जी ने कुछ ऐसा कहा जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया था.

बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर की बात होने पर ज़हन में रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम ज़रूर आता है. अमिताभ बच्चन और रेखा के इस चर्चित अफेयर से जुड़े किस्से आज भी इंडस्ट्री में सुने और सुनाए जाते हैं. एक समय था जब अमिताभ और रेखा की जोड़ी ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि रियल लाइफ में भी सुपरहिट हो चली थी. हालांकि, अमिताभ पहले से शादीशुदा थे, उनकी शादी जया बच्चन से हुई थी. ऐसे में रेखा और अमिताभ के अफेयर की ख़बरें जब जया बच्चन तक पहुंचीं तो कहते हैं कि वे काफी परेशान हो उठीं थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया ने इसके बाद एक ऐसा कदम उठाया था जिसने अमिताभ और रेखा की केमिस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख दिया था.दरअसल, एक बार शूटिंग के सिलसिले में अमिताभ बच्चन का मुंबई से बाहर जाना हुआ. अमिताभ के शहर से बाहर जाते ही जया ने रेखा को खाने पर इनवाइट किया.

बताया जाता है कि रेखा को पहले पहल बहुत बैचैनी हुई और उन्हें लगा कि जया उन्हें खरी खोटी सुनाने के लिए ही घर पर बुला रही हैं. हालांकि, रेखा की उम्मीद से उलट जया जी ने रेखा की आवभगत की और कहते हैं कि दोनों के बीच खूब हंसी मजाक और कई सारी बातें भी हुई थीं. हालांकि, असली ट्विस्ट डिनर ख़त्म होने के बाद सामने आया था. असल में जब रेखा डिनर ख़त्म करके जाने लगीं तो तभी जया जी ने कुछ ऐसा कहा जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया था.

जया ने रेखा से कहा था कि, ‘चाहें कुछ भी हो जाए मैं अमित को छोडूंगी नहीं’, समझदार के लिए इशारा ही काफी होता है. रेखा समझ गई थीं कि अब उनके और अमिताभ के बीच पहले जैसा कुछ भी नही बचा है और कहते हैं कि इस घटना के बाद ही रेखा और अमिताभ का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया था.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *