उर्फी जावेद के बाद पारस का दिल, इस हसीना पर आया, सबके सामने बताया नाम

कभी अनुपमा में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले पारस कलानावत फिलहाल ‘झलक दिखला जा 10’ में धूम मचा रहे हैं. पारस कलनावत ने अपनी मेहनत से जजों का दिल जीत लिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि ‘झलक दिखला जा 10’ के सेट पर पारस कलानावत को किसी से प्यार हो गया है। इस बात का खुलासा खुद पारस कलनावत ने किया है। बता दें, ये खूबसूरती कोई और नहीं बल्कि नोरा फतोही हैं। पारस कलनावत ने दावा किया है कि नोरा फतेही उनकी क्रश बन गई हैं। इस दौरान पारस कलनावत नोरा फतेही की जमकर तारीफ करते नजर आए।
नोरा को करते हैं पसंद: हाल ही में हमारी पार्टनर वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में पारस कलनावत ने कहा, नोरा फतेही एक बेहतरीन परफॉर्मर हैं। नोरा फतेही जब भी स्टेज पर आती हैं तो उन्हें आग लगा देती हैं। नोरा फतेही का सिक्का इंडस्ट्री में सालों से चल रहा है। मुझे नोरा फतेही के सामने डांस करने में डर लगता है। माधुरी दीक्षित को देखकर घबरा जाती हूं। हालांकि, मैं इस डर को अपने प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ने देती। मैं अपने प्रदर्शन में 100% देता हूं। बाद में जज भी मेरी जमकर तारीफ करते हैं।
नोरा कर चुकी हैं पारस की तारीफ: गौरतलब है कि ‘झलक दिखला जा 10’ के पिछले एपिसोड में नोरा फतेही पारस कलानावत के डांस के नशे में धुत हैं. नोरा फहेती ने उस वक्त दावा किया था कि उन्हें पारस कलानावत बेहद हैंडसम लगते हैं। नोरा फतेही की बातें सुनकर पारस कलनावत शर्म से लाल हो गए। अब पारस कलनावत ने खुलासा किया है कि वह नोरा फतेही को अपना क्रश मानते हैं।
उर्फी को कर चुके हैं डेट: फेम मिलने से पहले पारस कलानावत उर्फ जावेद को डेट कर रहे थे। इस रिश्ते को लेकर पारस कलानावत काफी गंभीर थे। हालांकि उर्फी जावेद ने पारस कलानावत को बीच में ही छोड़ दिया। ब्रेकअप के बाद पारस कलनावत बुरी तरह टूट गए थे। जिसके बाद पारस कलानावत को अनुपमा में नौकरी मिल गई। अनुपमा को लेकर उर्फी जावेद ने पारस कलानावत पर भी आरोप लगाए हैं। कुछ समय पहले पारस कलानावत और उर्फी जावेद को भी झलक दिखला जा 10 के सेट पर लड़ते हुए देखा गया था।