आखिर अनिल कपूर ने अपनी जवानी का राज खोल ही दिया, कहा- से*क्स

आखिर अनिल कपूर ने अपनी जवानी का राज खोल ही दिया, कहा- से*क्स

कॉफी विद करण में इस बार अनिल कपूर और वरुण धवन करण जौहर के मेहमान होंगे। करण ने शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसे लेकर लोगों में एक्साइटमेंट है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि एपिसोड जरूर देखना चाहिए। अनिल कपूर ने शो में युवा दिखने का राज खोला। वहीं वरुण धवन ने चाचा अनिल के सामने अर्जुन कपूर की खिंचाई की.

अनिल के जवाब से हैरान रह गए वरुण

वरुण धवन और अनिल कपूर हाल ही में फिल्म जग जग जियो में नजर आए थे। अब ये दोनों करण जौहर के चैट शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. करण ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है जो काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. अनिल कपूर निश्चित रूप से अपने युवा लुक के बारे में बात कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में करण जौहर भी उनसे इस बारे में सवाल करते नजर आएंगे। करण ने अनिल से पूछा, 3 चीजें जो उन्हें जवां महसूस कराती हैं? अनिल जवाब देता है, से*क्स, से*क्स, से*क्स। हालांकि, बाद में वह स्पष्ट करते दिखाई देते हैं कि सब कुछ स्क्रिप्टेड है। अनिल का जवाब सुनकर वरुण दंग रह जाते हैं और कहते हैं, वाह।

करण के सवाल पर, वरुण ने अर्जुन कपूर का नाम सेल्फी के दीवाने, गपशप करने, गलत स्क्रिप्ट चुनने और अजनबियों के साथ फ्लर्ट करने के लिए रखा। इस पर अनिल कहते हैं, मेरा भतीजा आदमी है। इस एपिसोड में अनिल कपूर और वरुण कपूर भी डांस करते नजर आ रहे हैं. करण के इस वीडियो पर लोगों ने इस प्रोमो की तारीफ की है. एक फॉलोअर ने लिखा, ”ये एपिसोड मजेदार होने वाला है. काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी कमेंट किया, ये एपिसोड जरूर देखना चाहिए. ढेर सारे कमेंट्स हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *