सालों बाद छलका आशा पारेख का दर्द, कहा– मैं उसे बर्थडे विश कर रही थी और वो बिस्तर पर…

सालों बाद छलका आशा पारेख का दर्द, कहा– मैं उसे बर्थडे विश कर रही थी और वो बिस्तर पर…

बड़े पर्दे पर हीरोइनों का जबरदस्त अभिनय देखने को मिलता है। साथ ही उनकी खूबसूरती के चर्चे भी सालों साल छाये रहते हैं। आज भले ही कितनी भी नई एक्ट्रेसेज आ जाएं, लेकिन दर्शकों के दिलों से 70 के दशक की अभिनेत्रियां कभी नहीं जाएंगी। वो दौर ही कुछ और था। जब जबरदस्त अभिनय और खूबसूरती का अनोखा संगम अभिनेत्रियों के अंदर देखने को मिलता था। ऐसी ही एक जबरदस्त अदाकारा रहीं हैं आशा पारेख।

आशा ने अपने फिल्मी करियर में जबरदस्त सफलता पाई लेकिन निजी जिंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव झेले। उनके समय के कालाकार अपने पोते पोतियों का डेब्यू देख रहे हैं। वहीं आशा ने आजीवन शादी नहीं की। हालांकि ऐसा नहीं था कि उनकी जिंदगी में कभी प्यार ही नहीं आया। लेकिन हर बार हालात कुछ ऐसे बने कि आशा किसी के घर की दुल्हन नहीं बन पाईं।

नासिर हुसैन से इस वजह से नहीं की शादी: आशा ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। महज 10 साल की उम्र में ही वो स्टेज परफॉर्मेंस देने लगीं थीं। उन्हें परफॉर्म करते हुए मशहूर फिल्म डायरेक्टर बिमल रॉय ने देखा और अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया। इसके बाद आशा ने एक और फिल्म की लेकिन दोनों ही फ्लॉप रही। आशा जब 16 साल की हुईं तो उन्होंने दोबारा एक्टिंग में हाथ आजमाने की कोशिश की। उन्हें फिल्म गूंज उठी शहनाई के लिए कास्ट किया जा रहा था। लेकिन फिल्ममेकर ने ये कहकर उन्हें निकाल दिया कि उनमें स्टार वाली बात नहीं है।

इसके बाद मशहूर लेखक और निर्देशक नासिर हुसैन ने उन्हें शम्मी कपूर के साथ साइन किया। वो फिल्म दिल दे के देखो में नजर आईं। ये फिल्म पर्दे पर जबरदस्त हिट हुईं। आशा के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए। वहीं उनके दिल में प्यार ने भी दस्तक दे दी। आशा नासिर हुसैन के प्यार में दीवानी हो गईं। दोनों के अफेयर के चर्चे उन दिनों काफी सुर्खियां बटोरते थे। लेकिन ये रिश्ता हो पाना आसान नहीं था। नासिर शादीशुदा थे। अपनी ऑटोबायोग्राफी द हिट गर्ल में आशा ने इस बात का जिक्र किया था।

अमेरिकी प्रोफेसर से भी तोड़ लिया था रिश्ता: उन्होंने कहा था- नासिर हुसैन ऐसे इकलौते आदमी हैं जिनसे मैंने प्यार किया था। वो शादीशुदा थे। मैं कभी किसी का घर नहीं तोड़ना चाहती थी। ये ख्याल भी मुझे डराता है, इसलिए मैंने इस रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझा। हालांकि आज भी आशा के नासिर हुसैन के परिवार से अच्छे संबंध हैं। नासिर के प्यार की वजह से ही वो किसी और से शादी नहीं कर पाईं। किसी से बिना प्यार के रहने से अच्छा उन्हें अकेला रहना लगा।

हालांकि नासिर के अलावा भी आशा की जिंदगी में एक शख्स आया था। एक अमेरिकी प्रोफेसर से आशा की नजदीकियां बढ़ने लगीं थीं। उस वक्त उनके परिवार को लगा कि अब आशा शादी कर लेंगी। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था- मैं एक बार उनसे मिलने अमेरिका गई हुई थी। हम दोनों कैफे में बैठे थे। रात के दो बज चुके थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनके और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के बीच में आ गईं हूं। इस एक वाक्य ने मेरा दिल तोड़ दिया।

एक बार फोन पर प्रोफेसर ने आशा से गुजराती में बात की थी। उस वक्त आशा को पता चला था कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में थे। इसके बाद आशा ने फैसला किया कि वो किसी की जिंदगी में दूसरी महिला नहीं बनेंगी। ऐसे में उन्होंने अमेरिकी प्रोफेसर से खुद को अलग कर लिया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *