बिपाशा बासु ने 6 साल से नहीं की कोई फिल्म फिर भी पति से हैं ज्यादा अमीर, जानिए कहां से कर रही है कमाई..

बॉलीवुड की ‘ब्लैक ब्यूटी’ एक्ट्रेस बिपाशा बसु का आज जन्मदिन है. बिपाशा का जन्म 7 जनवरी 1979 को नई दिल्ली में हुआ था और आजकल फिल्मों से दूर होने के बावजूद बिपाशा लग्जरी लाइफ जीती हैं। मैं आपको बता दूं -यह एक नो-ब्रेनर था। इतना ही नहीं, उन्होंने 17 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी।
वहीं अपने दो दशक लंबे करियर में बिपाशा ने कई फिल्में बनाईं जिनमें उनके रोल की काफी तारीफ हुई. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बचपन में उन्हें कोई पसंद नहीं करता था क्योंकि वह इतनी सांवली और मोटी थीं। इतना ही नहीं, हालात ऐसे थे कि कॉलेज में भी उसके दोस्त उसे उसके सांवले रंग के लिए चिढ़ा रहे थे। इस स्थिति में बिपाशा के बारे में कुछ रोचक तथ्य यहां दिए गए हैं।
बिपाशा बसु अब 42 साल की हो चुकी हैं और पिछले 6 साल से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। बिपाशा आखिरी बार 2015 में आई फिल्म अलोन में नजर आई थीं। मालूम हो कि इसमें उनके साथ करण सिंह ग्रोवर ने भी काम किया था, जो बाद में उनके पति बने और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा अपने पति करण से 7 गुना ज्यादा अमीर हैं.
इतना ही नहीं सेलेब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक बिपाशा बसु की नेटवर्थ करीब 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 111 करोड़ रुपये है, वहीं उनके पति करण सिंह ग्रोवर की नेटवर्थ 20 लाख डॉलर यानी सिर्फ 15 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा बिपाशा बसु फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उसने रीबॉक, एरिस्टोक्रेट लगेज, एफए डिओडोरेंट, गिली ज्वेलरी, कैडिलैक शुगर फ्री गोल्ड, हेड एंड शोल्डर शैम्पू सहित कई कंपनियों के लिए विज्ञापन दिया है और उनसे बड़ी रकम अर्जित की है।
मुंबई के पाशा इलाके में बिपाशा बसु के दो घर हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा उनका कोलकाता में एक घर भी है। कार कलेक्शन की बात करें तो बिपाशा के पास ऑडी-7, पोर्श, फॉक्सवैगन बीटल जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
बिपाशा बसु कई स्टेज शो भी करती हैं, जिसके लिए वह हर शो के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि बिपाशा को 40 से ज्यादा मैगजीन के कवर पेज पर भी देखा जा चुका है। बिपाशा फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने ‘लव योरसेल्फ ब्रेक फ्री’ नाम से एक डीवीडी लॉन्च की।
बिपाशा के फिल्मी करियर की बात करें तो, बिपाशा ने 2001 में थ्रिलर ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में शुरुआत की और फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।बाद में उन्होंने सुपरहिट हॉरर फिल्म ‘राज’ (2002) में अभिनय किया। यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट थी। इसके बाद बिपाशा ने इस जॉनर की कई फिल्में बनाई और आज भी हॉरर फिल्में बिपाशा की पहली पसंद हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि बिपाशा ने एक बार एक पोस्ट में कहा था कि जब उन्होंने सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फिर हर अखबार ने खबर छापी कि कोलकाता की डार्क गर्ल विजेता बनी।मेरा हुनर किसी ने नहीं देखा। मेरे घर में भी मेरे गहरे रंग की चर्चा थी। अपने अंधेरे की वजह से मुझे बाकी अभिनेत्रियों से अलग माना जाता था। इस दौरान मुझे स्किन केयर एंडोर्समेंट के कई ऑफर मिले लेकिन मैंने हमेशा उन्हें ठुकरा दिया।