दीपिका पादुकोण ने बताई सुहागरात की कहानी, कहा- बेड में भी काफी वक्त लगाते हैं रणवीर, ऐसा इंसान मैंने..

दीपिका पादुकोण ने बताई सुहागरात की कहानी, कहा- बेड में भी काफी वक्त लगाते हैं रणवीर, ऐसा इंसान मैंने..

बॉलीवुड सितारों आये दिन अपने निजी जिंदगी को लेकर खुलासा करते रहते है. पर्सनल लाइफ में ये सितारे अपने बेडरूम सीक्रेट खोलने में तनिक भी संकोच नहीं करते है. बता दे की एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने और रणवीर सिंह के कुछ पर्सनल सीक्रेट खोले थे. दीपिका ने बिन संकोच करते हुए बताया की जैसे रणवीर रियल लाइफ में उनका ख्याल रखते है. वैसे ही बिस्तर में भी वो स्ट्रांग मैन है.

दरअसल दीपिका पादुकोण ने Bedroom सीक्रेट वाला किस्सा साल 2019 में एक अवॉर्ड शो के दौरान किया था। इस इवेंट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक-दूसरे का सीक्रेट शेयर किया। उस वक्त दीपिका ने कुछ ऐसा कहा कि रणवीर झेंप गए।

दीपिका से रणवीर के स्टाइल और ‘ब्यूटी सीक्रेट’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा ‘रणवीर काफी देर तक शॉवर लेते हैं। वह टॉयलट में भी काफी लंबे वक्त तक रहते हैं।’ इसके बाद दीपिका ने कहा, ‘वो बेड में भी काफी वक्त लगाते हैं।’ ऐसा इंसान मैंने कभी नहीं देखा था. दीपिका के यह बोलने की देरी थी कि वहां सभी हंस पड़े और रणवीर भी झेंप गए। फिर फ़ौरन दीपिका ने बातों को संभाला और कहा, ‘मेरा मतलब बिस्तर पर सोने के लिए जाने पर भी काफी वक्त लगाते हैं।’

2019 में एक अवॉर्ड शो के दौरान तब सब हैरान हो गए जब दीपिका सबके सामने रणवीर के साथ अपने बेडरू सीक्रेट्स खोलने लगीं। उस वक्त दीपिका ने कुछ ऐसा कहा कि रणवीर झेंप गए। दीपिका से रणवीर के स्टाइल और ‘ब्यूटी सीक्रेट’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा ‘रणवीर काफी देर तक शॉवर लेते हैं। वह टॉयलट में भी काफी लंबे वक्त तक रहते हैं।’ इसके बाद दीपिका ने कहा, ‘वो बेड में भी काफी वक्त लगाते हैं।’ दीपिका के यह बोलने की देरी थी कि वहां सभी हंस पड़े।

इसके बाद दीपिका ने अपनी बात को संभालते हुए कहा कि, मेरा मतलब है कि रणवीर बिस्तर पर सोने के लिए जाने पर भी काफी वक्त लगाते हैं। दीपिका ने अपनी बात को कवर करने की बहुत कोशिश की, लेकिन जिसे जो समझना था वह समझ ही गए। वहीं इंटरव्यू में रणवीर ने बताया कि उनकी मार्निंग की शुरुआत चाय से होती है। दीपिका सबसे पहले रणवीर के लिए चाय बनाकर लाती हैं। वहीं, इसके बाद वो रणवीर के लिए एक स्पेशल रसम और चावल बनाती हैं, जो उन्हें बेहद पसंद है। दीपिका बिना नाश्ता किए रणवीर को जाने नहीं देती हैं।

हाल ही में रणवीर ने आलिया के साथ कॉफी विद करण में पहुंचे थे जहां उन्होंने दीपिका संग अपने बेडरू सीक्रेट्स खोले थे। रणवीर सिंह संग जब करण जौहर रैपिड फायर राउंड कर रहे थे तो उन्होंने दीपिका पादुकोण संग ‘सुहागरात’ को लेकर एक सवाल किया। रणवीर सिंह ने कहा, “मैं तो अपनी सुहागरात पर काफी एनर्जिटिक था। काफी टर्न ऑन हुआ था। इसके साथ ही मैंने इसके लिए एक प्लेलिस्ट भी बनाई थी, जिसे मैं अक्सर प्ले करता हूं। उसमें कुछ सूफी और क्लासिकल सॉन्ग हैं।”

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *