जावेद अख्तर के दावे पर गुस्सा हुए धर्मेंद्र: कहा- दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह…

जावेद अख्तर के इस दावे पर बॉलीवुड के हेमन धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। जावेद की बातों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है.
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने दावा किया था कि अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म जंजीर, जिसने उन्हें एंग्री यंग मैन बना दिया था, उनके सामने धर्मेंद्र को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। जावेद अख्तर के इस बयान पर धर्मेंद्र का तीखा रिएक्शन सामने आया है.
आपको बता दें कि इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने कहा, ‘अमिताभ चैन के लिए आखिरी पसंद थे। इस फिल्म की कहानी धर्मेंद्र को ध्यान में रखकर लिखी गई है। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि धर्मेंद्र ने उन्हें क्यों रिजेक्ट किया होगा। उन्होंने कहा कि उन दिनों हीरो सिर्फ रोमांटिक फिल्में किया करते थे। लेकिन इस फिल्म की कहानी एक एंग्री यंग मैन की थी। फिल्म की स्क्रिप्ट कई स्टार्स के पास गई लेकिन सभी ने इसमें काम करने से मना कर दिया।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन साल 1973 में रिलीज हुई प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर से रातोंरात स्टार बन गए थे। इस फिल्म की वजह से उन्हें स्टारडम मिला था। यह फिल्म अमिताभ के लिए भाग्यशाली साबित हुई और उन्होंने 70 और 80 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।