दिलीप कुमार ने सायरा बानो संग काम करने से कर दिया था मना! कारण जान एक्ट्रेस ने लिया था ये फैसला

दिलीप कुमार ने सायरा बानो संग फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. सायरा बानो को जब कारण पता लगा तो उन्होंने बड़ा फैसला ले लिया था.
लीजेंड एक्टर्स दिलीप कुमार और सायरा बानो ने कई दशकों तक अपनी अदाकारी और हुनर के दम पर हिंदी सिनेमा जगत पर राज किया है. दिलीप कुमार ने कई फिल्मों में काम किया और लाखों फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई. दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनका नाम उस दौर की कई हीरोइनों के साथ जुड़े लेकिन आखिर में उनकी जोड़ी सायरा बानो के साथ ही हिट हुई.
दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी को ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही पसंद किया जाता था लेकिन एक दौर था जब एक्टर सायरा बानो के साथ काम भी नहीं करना चाहते थे. जी हां… सायरा बानो और दिलीप कुमार को फिल्म राम और श्याम के लिए साथ कास्ट किया जाना था लेकिन एक्टर के कहने पर फिर मुमताज को फिल्म में लिया गया.
दरअसल, दिलीप कुमार और सायरा बानो को 1967 में फिल्म राम और श्याम के लिए कास्ट किया जाना था. सुपरस्टार ने तब यह कहकर सायरा को कास्ट करने से मना कर दिया कि वह फिल्म में काम करने के लिए बहुत छोटी हैं. सायरा बानो को जब यह बात पता लगी तो उन्हें काफी बुरा लगा. एक्ट्रेस ने इस बात का फिर दिलीप कुमार से बदला भी लिया.
सायरा बानो ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, ‘वह दिलीप साहब को फिल्म राम और श्याम के समय से ही पसंद करने लगी थीं लेकिन तब उन दोनों की थोड़ी लड़ाई चल रही थी.’ एक्ट्रेस ने बताया था, ‘वह उस समय फिल्मों में अच्छा कर रही थीं. राम और श्याम में वह उनके साथ काम करने वाली थीं. लेकिन उन्होंने (दिलीप कुमार) ने कहा, सायरा बानो तो बच्ची है. उसके साथ काम नहीं करूंगा.’ एक्ट्रेस ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘उन्होंने तब सोच लिया और फिर उसी साल अक्टूबर के महीने में उनसे (दिलीप कुमार) से शादी कर ली.’