गोवा में हुई थी मुलाकात, स्विम सूट में थी किंग खान की पत्नी, आज तक कायम हे गौरी और फराह की दोस्ती

गौरी खान और फराह खान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों आज से नहीं बल्कि 32 साल से दोस्त हैं। दोनों ने अपनी दोस्ती में कई उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन इसके बावजूद दोनों अभी भी करीबी दोस्त हैं। ऐसे में फराह खान ने बॉलीवुड और स्टारडम को एक इंसान के तौर पर प्रभावित न करने देने के लिए गौरी खान की तारीफ की.
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता का कहना है कि इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान एक मध्यमवर्गीय पंजाबी लड़की हैं। वह एक अच्छी वीबी और दोस्त होने के साथ-साथ गौरी आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान की एक बेहतरीन मां भी हैं।
फराह को याद आए पुराने दिन
गौरी खान के शो ‘ड्रीम होम्स विद गौरी खान’ के हालिया एपिसोड में, फराह खान ने शाहरुख खान से शादी के कुछ दिनों बाद पहली बार गौरी खान से मुलाकात की। इनकी दोस्ती पहली ही मुलाकात से शुरू हो गई थी।
बताते हैं पहली बार कैसे मिले थे गौरी खान
फराह खान ने एपिसोड में कहा, “गौरी की शादी हो गई और शाहरुख उसे गोवा ले आए। उस वक्त हम कभी हां कभी ना की शूटिंग कर रहे थे। और मैं उनसे गोवा के बीच पर मिली थी। उन्होंने स्विमसूट पहना हुआ था। ऐसा लगा जैसे मैं कॉलेज के कुछ पुराने दोस्तों या स्कूल के दोस्तों से मिली हूं।
फराह खान और गौरी खान 32 साल से दोस्त हैं
फराह खान आगे कहती हैं, “मैं गौरी को 1990 से जानती हूं और हम 32 साल से दोस्त हैं। गौरी की सबसे अच्छी बात यह है कि वह बिल्कुल भी नहीं बदली हैं, और यह बहुत अच्छी बात है। फिर आप इसमें क्या देखते हैं। बॉलीवुड में सफलता और पैसा। वह अभी भी एक मध्यमवर्गीय पंजाबी लड़की है, यही बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।”
‘मैं उसे तब से जानती हूं…’
फराह खान ने आगे कहा, “गौरी बहुत अच्छा कर रही है। मुझे उस पर बहुत गर्व है। मैं उसे तब से जानती हूं जब वह एक छोटी लड़की थी जिसकी अभी-अभी शादी हुई है और वह दिल्ली से आई है। वह बहुत अच्छा कर रही है। वह बहुत अच्छी है। एक माँ और एक पत्नी। वह एक अच्छा घर चलाती है। वह सब कुछ संभालती है। मैंने उसे उसके माता-पिता, उसकी माँ, उसके परिवार के साथ देखा है। अगर वह आपकी दोस्त है, तो वह जीवन भर के लिए आपकी दोस्त है। ”
गौरी खान का कार्यक्षेत्र
गौरी खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इंटीरियर डिजाइनर होने के अलावा शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ की भी मालिक हैं। शो का नाम ‘ड्रीम होम्स विद गौरी खान’ है। इसके अलावा गौरी खान हाल ही में शो कॉफी विद करण में नजर आई थीं। जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें बताईं