गौरी खान ने बताया अपने बेटे आर्यन खान का राज: कहा- आर्यन मुझे ऐसे कपड़े न पहनाएं…

इस हफ्ते बॉलीवुड की मशहूर पत्नियों को करण जौहर के मशहूर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में गेस्ट के तौर पर देखा गया. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और अभिनेता चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे इस हफ्ते करण जौहर के शो का हिस्सा थीं।
इस बीच फिल्म इंडस्ट्री की इन मशहूर पत्नियों ने अपनी जिंदगी और परिवार से जुड़े कई राज खोले। ‘कॉफी विद करण’ में, गौरी खान ने न केवल शाहरुख खान बल्कि सुहाना खान और बेटे आर्यन खान के ड्रग मामले के बारे में भी खोला। रैपिड फायर राउंड के दौरान गौरी खान ने कहा कि आर्यन खान उनकी ‘फैशन पुलिस’ हैं।
करण जौहर के शो में पहुंची गौरी खान
गौरी खान को ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं देते आर्यन खान,गौरी खान ने ‘कॉफी विद करण’ में खुलासा किया कि आर्यन खान उन्हें फुल स्लीव शर्ट और जैकेट पहनने से रोकते हैं। गौरी के इस खुलासे के बाद सिर्फ करण जौहर ही नहीं बल्कि उनके दो दोस्त महीप कपूर और भावना पांडे भी हैरान रह गए। और तभी करण जौहर ने गौरी से पूछा कि वह अपने बेटे को डेटिंग की क्या सलाह देना चाहेंगी। इस पर उन्होंने कहा, ”आप जितनी चाहें उतनी लड़कियों को डेट कर सकते हैं, जब तक आपका मन करे कि शादी हो जाए. फिर डेटिंग बंद कर दें.’