पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की हो रही नीलामी, कीमत 100 रुपये से शुरू, ऐसे खरीदें

पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की हो रही नीलामी, कीमत 100 रुपये से शुरू, ऐसे खरीदें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर साल जो गिफ्ट्स मिलते हैं, उनका हर साल ऑक्शन किया जाता है. उससे अर्जित की गई राशि को किसी विशेष कार्य के लिए खर्च किया जाता है. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के जिन उपहारों की नीलामी की जा रही है, उनमें मधुबनी पेंटिंग से लेकर हाल ही में चेन्नई शतरंज ओलंपियाड के दौरान प्रस्तुत किए गए शतरंज के सेट भी शामिल हैं. पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी चौथी बार आयोजित की जारी है.

इस साल 2022 में 1222 गिफ्ट आइटम को ऑक्शन लिए रखा है. इसमें बेस प्राइस तय किया जाता है और उसके बाद उस प्राइस से ऊपर लोग बोली लगा सकते हैं. इसमें कॉमनवेल्थ, ओलंपिक के खिलाड़ियों द्वारा दिए गए गिफ्ट जिससे देश की शान बढ़ती है. वह भी इस बार सूची में हैं. इसके अलावा अलग-अलग कलाकृति, मूर्तियों को भी इसके शामिल किया गया है. इस बार जो भी पैसे आएंगे, वो नमामि गंगे प्रोजेक्ट में जाएगा. यह ऑक्शन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक होगा.

इसमें सबसे कम 100 रुपए से लेकर 5 लाख तक के गिफ्ट आइटम हैं. टोटल बेस प्राइस के हिसाब से करीब ढाई करोड़ के गिफ्ट को इस बार ऑक्शन के लिए रखा है. इनमें देश-से मिले , भारतीय खिलाड़ियों से मिले उपहार और राज नेताओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिले उपहार शामिल हैं जिनकी नीलामी पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन की जाएगी. इन उपहारों की कीमत समेत सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट pmmementos.gov.in पर होगी. आप वहीं जाकर उन्हें देख और खरीद सकते हैं.

क्या-क्या होगा इस बार खास: इसमें पैरालिंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले एथलीटों से मिले उपहारो को शामिल किया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिली रानी कमलापति के उपहार को भी नीलामी के लिया रखा गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेंट की गई हनुमानजी की मूर्ति हो या हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला त्रिशूल, सब उपहारों को नमामि गंगे कार्यक्रम के फंड के लिए ऑक्शन किया जाएगा. संस्कृति मंत्रालय ने पिछले साल नीलामी से करीब 16 करोड़ रुपए अर्जित किए थे. पिछले साल 1300 से अधिक वस्तुओं की नीलामी की गई थी.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *