Hritik Roshan की बहन झेल चुकी हैं काफ़ी मुश्किल भरा वक्त, भाई की तरह ही टूटी दो बार शादी और एक सगाई

बॉलीवुड इंडस्ट्री में राकेश रोशन का परिवार हमेशा ही चर्चा में बना रहता है। आज ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। वहीं उनके पिता राकेश रोशन और चाचा राजेश रोशन भी एक दौर में हिंदी सिनेमा पर राज कर चुके हैं। रितिक रोशन की एक बहन भी है जिनका नाम है, सुनैना रोशन।
सुनैना फिल्मों में नहीं आई लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा है सुर्खियों में रही है वह हमेशा अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव के चलते खबरों में बनी रही है आपको बता दें कि सुनैना की अब तक दो शादियां और एक सगाई टूट चुकी हैं।
सुनैना रोशन अपने भाई रितिक रोशन से बड़ी है। उन्होंने अपनी जिंदगी में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी मात दे दी। सुनैना ने दो शादियां की। उनके पहले पति का नाम आशीष सोनी है, जिनसे साल 2000 में तलाक़ हो गया। इसके बाद दूसरी शादी उन्होंने साल 2009 में मोहन नागर से की थी।
यह शादी बेहद सिंपल तरीके से दोनों परिवार वालों की मौजूदगी में हुई थी। हालांकि फिर भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। इसके बाद सुनैना का नाम टीवी एक्टर राजीव पॉल के साथ जुड़ा और दोनों की सगाई भी हुई, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब इस रिश्ते ने भी दम तोड़ दिया।
बता दें कि सुनैना ने अपनी पूरी जिंदगी में काफ़ी दर्द झेले हैं। हर बार उन्होंने कई रिश्तों को थामने की कोशिश की, लेकिन हर रिश्ता टुटता ही गया। तब उनके इस मुश्किल भरे दौर में पिता राकेश रोशन उनका सहारा बने और उनकी सभी परेशानियों से बहार निकलने में उनकी मदद की।