अपने गुस्से की वजह से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं जया बच्चन, एक बार तो फोटोग्राफर को कह दिया था जंगली

आज के दिन जया बच्चन का जन्म हुआ था 1948 9 अप्रैल को जया बच्चन ने दुनिया में कदम रखा था और 1971 में उन्होंने फिल्म गुड्डी से सिनेमा जगत में डेब्यू किया था एक समय के बाद उन्होंने राजनीति की ओर अपना रुख किया और आज वह राजनीति का भी जाना माना नाम है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और आए दिन चर्चा में रहती है। जया को गुस्सा बहुत आता है। केवल राजनेताओं पर ही नहीं बल्कि पब्लिक पर भी वह कई बार गुस्सा होते हुए उनको देखा गया है। उनका गुस्सा सातवें आसमान तक जाता है और इसी वजह से वह हमेशा ट्रोलर्स का निशाना भी होती हैं। एक ऐसा भी मौका था जब जया बच्चन को सबके सामने बहुत बुरी तरीके से गुस्सा आ गया था।
कार्यकर्ता पर दिखाया गुस्सा: जब राजनीति में जया बच्चन ने कदम रखा तो वह चुनावी रैलियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ली थी। इसी तरह के एक बार टीएमसी के समर्थन में रोड शो के लिए जया बच्चन गई थी वहां पर भीड़ बहुत थी उसी समय उनका एक कार्यकर्ता सेल्फीHappy Birthday Jaya:लेने के प्रयास में दिखाई दिया। यह देखते ही जया को गुस्सा अपने ही कार्यकर्ता पर फूट पड़ा और उन्होंने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने कार्यकर्ता को धक्का दिया इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
फोटोग्राफर को कहा जंगली: साल 2014 के चुनाव में जब जया वोट डालने के लिए बाहर निकले तो अचानक किसी फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खींचHappy Birthday Jaya:ली के बाद ही जया बच्चन को गुस्सा आ गया और उन्होंने फोटोग्राफर को तेजी से लताड़ दिया इतना ही नहीं उन्होंने फोटोग्राफर को जंगली तक बोल दिया।
फोटो लेने पर फैन को सिखाई तमीज: जया बच्चन एक पार्टी के बाहर निकल रही थी तभी एक फैन ने अपने मोबाइल से उनकी फोटो लेने के लिए आगे बढ़ा तो जया बच्चन भड़क गई और कहीं क्या फोटो खींचने के पहले तुमने मुझसे पूछा तमीज सीखो। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
भाजपा को दिया था श्राप: इसके बाद एक बार ट्रेजरी बेंच पर बैठे बीजेपी सांसदों के साथ सपा सांसद जया बच्चन की बहस हो गई जिसके बाद भड़की जया ने कहा कि मुझ पर निजी हमला किया गया मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के दिन बुरे आएंगे। आपHappy Birthday Jaya:गला ही वोट दिए जिए हम लोगों का जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से यह भी कहा कि आप बीन किस के आगे बजा रहे हैं।
रवि किशन पर भड़की थी जया: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एकदम से मौत हो जाने के बाद ड्रग सामने आया जिसके बाद अभिनेता रवि किशन ने कहाHappy Birthday Jaya:कि फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स और नशे का अड्डा बनता जा रहा है और बॉलीवुड को नशा मुक्त कराने की बहुत जरूरत है। इस मामले पर जया बच्चन ने बॉलीवुड के सपोर्ट में कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।