जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेली

जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेली

बॉलीवुड की कभी सफल अभिनेत्रियों में शुमार रहीं जया प्रदा (Jaya Prada) आज अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं। एक से बढ़कर एक मूवी देने वाली अदाकारा का जन्म 3 अप्रैल 1962 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। 14 साल की उम्र से डांस नंबर कर 10 रुपए कमाने वाली जया आज करोड़ों की मालकिन है। ललिता रानी से एक्ट्रेस जया प्रदा कैसे बनी आइए नीचे जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्सों को…

जया प्रदा एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं। उन्हें बचपन से ही डांस का बेहद शौक था। 14 साल की उम्र में जब उन्होंने स्कूल में परफॉर्म किया तो उनके डांस को देखकर तेलुगु फिल्म निर्देशक बेहद खुश हुए। उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘भूमि कोसम’ में डांस नंबर करने का ऑफर दिया। इसके लिए उन्हें 10 रुपए की फीस मिली थी। इसके बाद वो साउथ की फिल्मों में अपने एक्टिंग के जलवे बिखेरने लगीं। ललिता रानी अब जया प्रदा बन गई थीं

साल 1979 में फिल्म ‘सरगम’के से जया प्रदा बॉलीवुड में कदम रखा। जया को हिंदी बोलने नहीं आती थी इसलिए उनकी मूवी की डबिंग किसी और की आवाज में कराई जाती थी। हालांकि उनके शानदार अभिनय के आगे आवाज मायने नहीं रखता था। 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘कामचोर’ में वो ऑनस्क्रीन फ्लूएंट हिंदी बोली थी।

मवाली, तोहफा, आखिरी रास्ता, औलाद, घर-घर की कहानी, मैं तेरा दुश्मन, ऐलान-ए-जंग, जादुगर और आज का अर्जुन जैसी मूवी करके उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के कई खिताब भी अपने नाम किए।

जया प्रदा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका दिल तीन बच्चों के पिता निर्माता श्रीकांत नाहटा के लिए धड़का। 1986 में जब उनका करियर पीक पर था तो उन्होंने शादी कर ली। श्रीकांत ने पहली पत्नी को तलाक दिए बैगर जया का हाथ थामा था।

जया और श्रीकांत के बीच दूरियां तब बढ़ी जब अदाकारा ने मां बनने की इच्छा जताई। जया ने कई इंटरव्यू में बताया कि वो मां बनना चाहती हैं लेकिन श्रीकांत तैयार नहीं हैं। इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। शादीशुदा होने के बाद भी जया आज अकेले जिंदगी जी रही हैं।

फिल्मों से दूरी बनाने के बाद जया प्रदा के अंदर राजनीति करने का शौक जागा। 19994 में उन्होंने तेलगु देशम पार्टी ज्वाइन की। इसके बाद उस पार्टी को छोड़कर वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। रामपुर सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत भी गईं। लेकिन आजम खान के साथ विवाद होने के बाद एसपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। आरोप लगाया गया कि वो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।

इसके बाद जया प्रदा राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुई। लेकिन चुनाव हार गईं। जया का राजनीति प्रेम यहीं नहीं खत्म हुआ। साल 2019 में वो बीजेपी में शामिल हो गईं। 10 रुपए से करियर की शुरुआत करने वाली जया प्रदा आज करोड़ों की मालकिन हैं। अदाकारा 180 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *