जूही ने 6 साल तक छिपाई रखी शादी, जिसके पीछे छिपा था एक महिला का दर्द

जूही ने 6 साल तक छिपाई रखी शादी, जिसके पीछे छिपा था एक महिला का दर्द

जूही चावला बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। उनकी वो प्यारी सी हंसी के आज भी फैंस दीवाने हैं। हालांकि जूही ने अपने फैंस को शॉक तब दिया था जब उन्होंने शादी की थी। दरअसल जूही ने इस बात को सबसे छिपा कर रखा था। फैंस भी जूही की इस खबर से हैरान रह गए थे।

इस वजह से छिपाई शादी की बात : जूही ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय शादी का मतलब हीरोइन के करियर की एंडिग मानी जाती थी। बात अगर जूही की करें तो वह भी तब अपने करियर के पीक पर थी लेकिन वह अपनी शादी की वजह से पैशन को खत्म या दाव पर नहीं लगाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने 6 साल तक शादी को छिपाए रखा।

जूही के पति ने किया उन्हें सपोर्ट : वहीं बात अगर जूही की लवस्टोरी की करें तो इस कहानी को पहली नजर वाला प्यार कह सकते हैं। हालांकि जूही यह भी कितनी बार कह चुकी हैं कि जब उन्हें लाइफ में इमोशनल सपोर्ट की जरूरत थी तो उसी समय उनकी लाइफ में जे मेहता आए। जिन्होंने हमेशा जूही का साथ दिया और उन्हें पल पल सपोर्ट किया।

बदलता समय लेकिन : देखा जाए तो जूही की इन बातों से बहुत सारी महिलाएं सहमत होगीं कि आज भी शादी के बाद या बच्चा होने के बाद महिलाओं को सोचना पड़ता है कि वह आगे काम करें या न करें। उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए परिवार और अपने करियर में से एक को चुनना पड़ता है। हालांकि आज समय बदल भी रहा है । समाज में दोहरी तस्वीर देखने को मिल रही है एक तरफ वो महिलाएं हैं जो शादी के बाद अपने परिवार को चुनती हैं और एक ओर वो जो परिवार के साथ साथ अपने करियर पर भी फोक्स करती हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *