कंगना रनौत ने बताया बॉलीवुड का काला सच, 2 मिनट फिल्म में काम करने के लिए अभिनेता के साथ सोना पड़ता है

कंगना रनौत ने बताया बॉलीवुड का काला सच, 2 मिनट फिल्म में काम करने के लिए अभिनेता के साथ सोना पड़ता है

बॉलीवुड में बिना गॉडफादर या रिलेशन के अपना नाम बनाना या काम मिलना बहुत मुश्किल है. कई अभिनेता और अभिनेत्री है जो बाहर से आकर भी अपनी मेहनत से लोगो में अपनी पहचान बनाई है. बता दें कि कई बार सोशल मीडिया पर सुनने में आया है कि अभिनेत्रियों को फिल्म जगत में कामयाब होने के लिये पता नही क्या क्या करना पड़ता है. इसी क्रम में इन दिनों फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनावत भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले में ड्रग्स एंगल के खुलासे के पश्चात पूरा फिल्म जगत दो भागों में बट चुका है, ऐसे में पिछले दिनों जया बच्चन ने राज्यसभा में एक बयान दिया, जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल ड्रग्स पर बयानबाजी की शुरूआत भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने की थी. जिसके पश्चात एक्ट्रेस जया बच्चन ने उसका जवाब दिया. अब जया द्वारा संसद में दिए गए उस बयान पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन पर जमकर निशाना साधा.

जानकारी के मुताविक पिछले दिनों जया बच्चन ने रवि किशन को जवाब देते हुए कहा था कि जिस थाली में खाया उसी में छेद करना गलत है. जया का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में एक यूजर ने जया की एक फोटो शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है. यूजर ने लिखा, जया जी चार-पांच परिवारों के झूठन को पूरी इंडस्ट्री की थाली समझ बैठी आप? कंगना रनौत ने खुद की थाली परोसी और अपनी थाली दांव पर लगाते हुए वो ड्रग्स की थालियों को साफ करवा रही हैं तो दिक्कत क्यों?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूजर के इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत भी हरकत में आ गईं. उन्होंने इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज और एक रोमांटिक सीन मिलता था, वो भी हेरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सीखाया, थाली देश भक्ति और नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी, आपकी नहीं. इस पर जया बच्चन ने पिछले दिनों राज्यसभा में कहा कि ‘जिन लोगों को बॉलीवुड इंडस्ट्री ने नाम दिया, उन्हें पहचान दिया, अब वही लोग इस इंडस्ट्री को बदनाम करने में लगे हुए हैं. इसके अतिरिक्त जया बच्चन ने कहा था कि ये लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं, यह गलत बात है.

बहरहाल जया के संसद में दिए इस बयान पर काफी बवाल मचा हुआ है. उनके इस बयान के बाद कंगना रनौत मोर्चे पर उतर गई हैं. पिछले दिनों उन्होंने उल्टे जया बच्चन से ये सवाल किया था कि क्या अभिषेक बच्चन का इंडस्ट्री में इसी तरह से उत्पीड़न होता तो भी वो ऐसा ही कहतीं? इस संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *