फिटनेस के मामले में सबको पीछे छोड़ देती है ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ, 43 साल में भी दिखती है बेहद खूबसूरत

फिटनेस के मामले में सबको पीछे छोड़ देती है ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ, 43 साल में भी दिखती है बेहद खूबसूरत

टीवी की दुनिया में ससुराल वालों की कमी नहीं है. हर डेली सोप में एक खास सास होती है जो उसकी पत्नी के जीवन को मुश्किल बना देती है। सास-बहू का ये देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि कई सास ऐसी भी हैं जो असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। सूची में अल्पना बुच, नियति जोशी, सुभवी चौकसी, स्वाति चिटनिस, कृतिका देसाई और स्मिता बंसल शामिल हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं इन अभिनेत्रियों का अनदेखा अंदाज।

अल्पना बुचु: अनुपमा सीरियल में बानो का किरदार निभाने वाली अल्पना बुच असल जिंदगी में अपने लुक पर काफी ध्यान देती हैं। अल्पना बुच ज्यादातर वेस्टर्न लुक में पाई जाती है। अल्पना बुच को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह अनुपमा की मां हैं।

स्मिता बंसाली: स्मिता बंसल सीरियल ‘बालिका वधू 2’ में आनंदी की सास का रोल प्ले कर चुकी हैं। हालांकि असल जिंदगी में स्मिता बंसल ने अभी तक शादी नहीं की है। स्मिता बंसल को टीवी की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। स्मिता बंसल अक्सर बिकिनी पहनकर तहलका मचा चुकी हैं।

नियति जोशी: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नियति जोशी भी आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती है. नियति जोशी की ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस की नजर नहीं हट रही है।

अनीता राजो: सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ में नजर आ चुकीं अनीता राज भी फिटनेस के मामले में कम नहीं हैं। अनीता राज अपने फिगर का पूरा ख्याल रखती हैं, जिससे वह हर आउटफिट में कमाल लगती हैं।

हैप्पी चोकसी: सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में प्रिया की सास का रोल प्ले करने वालीं सुभवी चोकसी भी कम नहीं हैं। सुभवी चोकसी असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश हैं। सुभवी चोकसी किसी मॉडल से कम नहीं लगती हैं।

स्वाति चिटनिस: टीवी एक्ट्रेस स्वाति कई सालों से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर रही हैं। स्वाति चिटनिस अब सास से दादी के पास चली गई हैं। हाल के एपिसोड्स में यह शो थोड़ा अनफोकस्ड लग रहा है, लेकिन स्वाति चिटनिस की उम्र बढ़ती जा रही है।

कृतिका देसाई: टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई इन दिनों सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ में धारा की सास का रोल प्ले कर रही हैं। देसी लुक में नजर आई कृतिका देसाई असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं। इस तस्वीर में कृतिका देसाई का जिक्र तक नहीं है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *