Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट पहुंची आंध्र सरकार, राजधानी अमरावती को लेकर याचिका दाखिल

आंध्र सरकार की ओर से कोर्ट में उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसके तहत अमरावती को राज्य की एकमात्र राजधानी घोषित किया गया था। राजधानी अमरावती को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। आंध्र सरकार की ओर से कोर्ट में उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसके तहत अमरावती को राज्य की एकमात्र राजधानी घोषित किया गया था।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दी थी सफाई
इससे पहले आंध्र प्रदेश की राजधानी को लेकर खींचतान के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने साफ कर दिया था कि फिलहाल अमरावती ही इसकी राजधानी रहेगी। उन्होंने राज्यसभा को बताया था कि राज्य सरकार ने तीन शहरों को राजधानी बनाने के प्रस्ताव को वापस ले लिया है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह भी बताया था कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच संपत्ति का बंटवारा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून के अनुरूप होगा। केंद्र सरकार इसमें समन्वय एजेंसी के रूप में काम करेगी।