सौरव गांगुली की मैदान में वापसी पर लगा ब्रेक, इस कारण लीजेंड्स लीग से नाम वापस लिया!

सौरव गांगुली की मैदान में वापसी पर लगा ब्रेक, इस कारण लीजेंड्स लीग से नाम वापस लिया!

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल 16 सितंबर को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मैच खेला जाना है. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा. मैच में इंडिया टीम की कप्तानी सौरव गांगुली के हाथों में थी, लेकिन उन्होंने मैच से नाम वापस ले लिया है….

Sourav Ganguly in Legends League: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली करीब 10 साल बाद मैदान में वापसी करने वाले थे, लेकिन अब इस पर ब्रेक लग गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष गांगुली निजी कारणों से लीजेंड्स क्रिकेट लीग से नाम वापस ले सकते हैं.

दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल 16 सितंबर को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मैच खेला जाना है. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा. गांगुली के करीबी सूत्र ने बताया कि दादा निजी कारणों से यह मैच में नहीं खेलेंगे.

गांगुली के मैच से हटने की पूरी संभावना“: इसी मैच के लिए कोलकाता के लोग भी काफी उत्साहित हैं. टिकट के लिए जमकर मारामारी देखने को मिली. इसका कारण सिर्फ गांगुली ही थे, मगर अब फैन्स को दादा ग्राउंड पर खेलते दिखाई नहीं देंगे. इस मैच में इंडिया महाराजा टीम की कप्तानी सौरव गांगुली को ही करनी थी. उनकी कप्तानी में वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भी खेलने वाले थे. मगर अब गांगुली को छोड़कर बाकी प्लेयर खेलते दिखाई देंगे.

सूत्र ने बताया कि सौरव गांगुली ने मैच नहीं खेलने को लेकर निजी कारणों का हवाला दिया है. इस प्रोजेक्ट में गांगुली के बचपन के दोस्त संजय दास की अहम भूमिका है. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि गांगुली इस मैच से हट सकते हैं. ऐसे में फैन्स के बीच भी इस मैच को लेकर दिलचस्पी कम हो सकती है.

गांगुली ने जिम भी शुरू कर दिया था: यह मुकाबला एक प्रदर्शनी मैच होगा, जो लीजेंड्स क्रिकेट लीग की तर्ज पर खेला जाएगा. इंडिया महाराजा की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी, लेकिन अब किसी और को सौंपी जा सकती है. जबकि वर्ल्ड जायंट्स की कमान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन के हाथ में होगी. गांगुली ने इस मैच को लेकर काफी उत्साहित थे. उन्होंने तैयारी को लेकर जिम करना भी शुरू कर दिया था.

लीजेंड्स मैच के लिए दोनों टीमें: इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान) (खेलने पर सस्पेंस), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युसूफ पठान, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढी

वर्ल्ड जायंट्स: इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *