गहलोत को किसके नाम से जिंदाबाद सुनने से डर लगता है? केंद्रीय मंत्री शेखावत ने साधा निशाना

गहलोत को किसके नाम से जिंदाबाद सुनने से डर लगता है? केंद्रीय मंत्री शेखावत ने साधा निशाना

राजस्थान में कांग्रेस के अंदरुनी कलह पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर को विडियो शेयर कर कहा कि सीएम अशोक गहलोत को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से डर लगता है। उल्लेखनीय है कि आज जयपुर ग्रामीण के दूदू में आयोजित जनसभा में गहलोत समर्थिक निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि यहां किसी को नारा लगाना है तो केवल राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाना है।

किसी ने इन दो के अलावा तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी। बंद कर देगी और केस लग जाएगा। बाद में मुझे मत कहना। इस पर शेखावत ने कहा कि ये कौन सा कानून है, जिसमें राजीव गांधी और अशोक गहलोत के अलावा किसी और के नाम के नारे लगाने पर पुलिस पकड़ कर केस बना देगी ? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपने ही कार्यकर्ताओं को पुलिस का डर दिखा कर क्या हासिल हो जाएगा ? यहां नहीं तो कहीं और नारे लगेंगे।

आज जूते चले हैं, कल कपड़े फटेंगे: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खेल मंत्री अशोक चांदना के जूता फिंकवाने वाले ट्वीट पर कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। आज जूते चले हैं, कल कपड़े फटेंगे। आपकों बता दें पुष्कर में मंत्री अशोक चांदना पर जूते फेंकने और हंगामा करने की घटना ने राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है। राजस्थान की राजनीति में सियासी उफान आ गया है। खेलमंत्री अशोक चांदना ने खुलकर सचिन पायलट पर निशाना साधा है। अशोक चांदना ने कहा कि सचिन पायलट के इशारें पर ही सभा में जूता-चप्पल फेंके गए।

शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सीएम अशोक गहलोत के बीच आरोप-प्रत्यारोप दौर चलता रहता है। ईआरसीपी के मुद्दे पर सीएम गहलोत केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते रहे हैं। जबकि शेखावत भी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गहलोत सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं। खेलमंत्री घटना के बाद राजस्थान में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहने के आसार है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *