Bharat Jodo Yatra: राहुल का भारत जोड़ो यात्रा का केरल चरण पूरा, बोले- जितना दिया उससे दोगुना स्नेह मिला

Bharat Jodo Yatra: राहुल का भारत जोड़ो यात्रा का केरल चरण पूरा, बोले- जितना दिया उससे दोगुना स्नेह मिला

Bharat Jodo Yatra:केरल में 18 दिन की यात्रा के बाद शुक्रवार को कर्नाटक चरण की शुरुआत होगी। कांग्रेस महासचिव व संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि यात्रा का 22वां दिन केरल में आखिरी दिन होगा।

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का बृहस्पतिवार को केरल चरण पूरा हो गया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि घर वहीं होता है, जहां प्यार मिलता है और केरल में उन्होंने लोगों को जितना स्नेह दिया, उससे दोगुना उन्हें मिला है।

उन्होंने कहा कि केरल उनका घर है। यहां के लोगों से जो प्यार मिला है, उसके लिए वे हमेशा ऋणी रहेंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, केरल प्रदेश कांग्रेस समिति, केरल पुलिस, मीडियाकर्मी व उन सभी लोगों को हृदय से आभार जिन्होंने यात्रा के इस पड़ाव में भाग लिया।

केरल में 18 दिन की यात्रा के बाद शुक्रवार को कर्नाटक चरण की शुरुआत होगी। कांग्रेस महासचिव व संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि यात्रा का 22वां दिन केरल में आखिरी दिन होगा।

पदयात्री नीलंबर से वाझिक्काडवु पहुंचे, जहां से तमिलनाडु के गुडालुर तक का सफर वाहनों से किया जाए, क्योंकि बीच में निलगिरी पहाड़ियों के जंगल का रास्ता है। राहुल गांधी यात्रियों के साथ गुडालुर से शुक्रवार को कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंदलूपेट पहुंचेंगे। कर्नाटक में 21 दिन में लगभग 511 किलोमीटर का सफर तय किया जाना है।

फॉलो करें और पाएं ताजा अपडेट्स

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *