PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी बोले- गुजरात ‘शहरी नक्सलियों’ को राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद करने नहीं देगा

PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी बोले- गुजरात ‘शहरी नक्सलियों’ को राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद करने नहीं देगा

इस साल के अंत में भाजपा शासित राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय गुजरात यात्रा चुनावी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा पर चल रहे पीएम मोदी का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज भरूच जिले के आमोद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इसके तहत देश के पहले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन दिया। संबोधन में सबसे पहले पीएम मोदी ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को याद किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मुलायम जी के साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा।

गुजरात ‘शहरी नक्सलियों’को राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात ‘शहरी नक्सलियों’को राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा। पीएम मोदी ने गुजरात में नक्सलियों को न घुसने देने के लिए आदिवासियों की भी तारीफ की। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि किस तरह कई राज्यों में नक्सलियों ने युवाओं को हथियार थमाकर उनका भविष्य बर्बाद किया। पीएम ने कहा कि अर्बन नक्सलियों के पीछे विदेशी ताकतें हैं।

मेरे प्रधानमंत्री रहते देश की अर्थव्यवस्था 10 वें से पांचवें स्थान पर आ गई
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने जब 2014 में देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था, उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी और अब यह पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

भरूच को मिलेगा अब अपना एयरपोर्ट: पीएम मोदी

अब भरूच, बड़ौदा या सूरत के एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रह सकता, अब भरूच का अपना एयरपोर्ट होना चाहिए, इसलिए अंकलेश्वर में नया एयरपोर्ट बनाने का आज शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से इतना व्यापार-कारोबार होने के बाद अब जब एयरपोर्ट मिल रहा है, तो विकास को एक नई गति और एक नई उड़ान मिलने वाली है। और जब नरेन्द्र-भूपेन्द्र की डबल इंजन की सरकार है तो एयरपोर्ट का काम भी तेजी से पूरा हो जाएगा।

देश का पहला बल्क ड्रग पार्क गुजरात को मिला: पीएम मोदी

जब भी हम भारत के इतिहास को पढ़ते हैं और भविष्य की बात करते हैं, तो भरूच की चर्चा हमेशा गर्व के साथ होती है। इस धरती ने ऐसी अनेकों संतानों को जन्म दिया है, जिन्होंने अपने काम से देश का गौरव बढ़ाया है। आज पहला बल्क ड्रग पार्क गुजरात को मिला है, और वो भी मेरे भरूच को मिला है। केमिकल सेक्टर से जुड़े अनेक प्लांट का भी आज लोकार्पण हुआ है।

अहमदाबाद में छात्रों को देंगे सौगात

अहमदाबाद में, प्रधान मंत्री मोदी शैक्षिक संकुल का उद्घाटन करेंगे – जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह परियोजना छात्रों को समग्र विकास के लिए सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगी।

आणंद में पीएम मोदी करेंगे रैली

पीएम मोदी आणंद जिले के वल्लभ विद्यानगर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अपने संबोधन में वे चुनावी मूड में नजर आएंगे।

जामनगर को देंगे 1,460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

शाम को वह जामनगर में 1,460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सिंचाई, बिजली, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं।

आधारशीला में ये हैं शामिल

बता दें कि जिन परियोजनाओं का आज पीएम मोदी आधारशीला रखेंगे उनमें कलावड़/ जामनगर तालुका मोरबी-मालिया-जोडिया समूह की कलावद ग्रुप ऑगमेंटेशन जल आपूर्ति योजना, हापा मार्केट यार्ड रेलवे क्रॉसिंग, लालपुर बाईपास जंक्शन फ्लाईओवर ब्रिज, सीवर संग्रह पाइपलाइन, और पंपिंग स्टेशन का नवीनीकरण शामिल हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *