Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर राहुल बोले- खरगे और थरूर कद्दावर नेता, रिमोट कंट्रोल से चलने वाले नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्तूबर को मतदान होना तय हो गया है। नाम वापसी के आखिरी दिन शनिवार को दोनों ही उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर मैदान में डटे रहे। लिहाजा अध्यक्ष पद के लिए देश भर के करीब 9,400 मतदाता (प्रतिनिधि) अपने मत प्रयोग करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे दोनों नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर को राहुल गांधी ने कद्दावर नेता बताते हुए कहा कि ये रिमोट कंट्रोल से चलने वाले नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जारी चुनावी प्रक्रिया पर राहुल ने कहा, जो भी रिमोट कंट्रोल वाला सवाल उठा रहे हैं, वो उम्मीदवारों का अपमान कर रहे हैं।
‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान राहुल ने कहा, सबसे पहली बात यह कि चुनाव को लेकर मैं कोई राय नहीं देना चाहता। दोनों उम्मीदवार कद और प्रतिष्ठा वाले हैं। सच कहूं तो मुझे लगता है कि इस तरह के दावे दोनों का अपमान कर रहे हैं।
नई शिक्षा नीति देश की प्रकृति के विरुद्ध
राहुल ने नई शिक्षा नीति को देश की प्रकृति के विरुद्ध बताया। कहा, यह हमारे इतिहास और संस्कृति से छेड़छाड़ है। वहीं, कर्नाटक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच तनातनी पर राहुल ने कहा, हम फासीवादी पार्टी नहीं है। हम बातचीत में विश्वास करते हैं।
हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने से क्षेत्रीय भाषाओं को खतरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अकेले हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं की पहचान खतरे में डालने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने शुक्रवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों और शिक्षकों से बातचीत में यह बात कही। भारत जोड़ो यात्रा के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री प्रियांक खरगे ने बताया कि राहुल के साथ कन्नड़ की पहचान को लेकर चर्चा हो रही थी। उन्होंने कहा कि हर किसी की मातृभाषा महत्वपूर्ण है। हम सभी भाषाओं का आदर करते हैं। संविधान में सबको अधिकार प्राप्त है।
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदान 17 को, खरगे व थरूर के बीच टक्कर
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्तूबर को मतदान होना तय हो गया है। नाम वापसी के आखिरी दिन शनिवार को दोनों ही उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर मैदान में डटे रहे। लिहाजा अध्यक्ष पद के लिए देश भर के करीब 9,400 मतदाता (प्रतिनिधि) अपने मत प्रयोग करेंगे। केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि दो उम्मीदवार मैदान में होने के कारण मतदान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राज्यों में रिटर्निंग ऑफिसर बना दिए गए जिनकी देखरेख में प्रदेश कार्यालयों में मतदान होगा।
राहुल और 40 अन्य नेता शिविर स्थल पर करेंगे मतदान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 40 अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कर्नाटक के बेल्लारी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शिविर स्थल पर मतदान करेंगे। इस दिन भारत जोड़ो यात्रा के विश्राम का दिन होगा।
अध्यक्ष बना तो उदयपुर घोषणा पत्र लागू करूंगा
खरगे ने कहा, अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो ‘उदयपुर घोषणा पत्र’ को लागू करेंगे। इसे मई में राजस्थान में हुए कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’ में अंगीकार किया था। प्रचार के सिलसिले में हैदराबाद पहुंचे खरगे ने कहा कि वह सामूहिक नेतृत्व और विचार-विमर्श में विश्वास करते हैं। कहा, कांग्रेस को छोड़कर जाने वाले पद की वजह से नहीं, बल्कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के भय से गए हैं। उन्होंने कहा, उदयपुर घोषणा पत्र में कहा गया है कि 50 फीसदी पद 50 साल से नीचे वालों को दिया जाएगा। खरगे हैदराबाद में अध्यक्ष पद के प्रचार के लिए पहुंचे थे।
चुनाव से नहीं हट रहा, लड़ाई अंत तक चलेगी
थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से हटने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते और यह लड़ाई अंतिम परिणाम तक चलेगी। थरूर ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में सूत्रों के हवाले से अफवाहें चल रही हैं कि मैं चुनाव से हट रहा हूं।