3 रुपये के इस शेयर से निवेशकों को हुई धांसू कमाई, 1 लाख को बना दिया 5 करोड़

3 रुपये के इस शेयर से निवेशकों को हुई धांसू कमाई, 1 लाख को बना दिया 5 करोड़

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव लगा रहता है. इस समय ग्‍लोबल मार्केट में बिकवाली का माहौल है, जो अब धीरे धीरे खत्‍म हो रहा है. शेयर मार्केट में निवेशक फिर से भरोसा जता रहे हैं.

जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिसने इस बीच शानदार रिटर्न दिया है. अगर आप शेयर बाजार में सही समझ के साथ इसमें निवेश करते हैं तो आप झटके में मालामाल हो सकते हैं.

इस शेयर ने किया मालामाल

ऐसी ही एक फार्मा कंपनी के शेयरों ने पिछले अंतिम कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह कंपनी है अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) जिसके शेयर 2.72 रुपये से बढ़कर 1395 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

आपको बता दें कि अजंता फार्मा के शेयरों ने इस दौरान 50,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का लो लेवल 1061.77 रुपये है, जबकि इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 1577.20 रुपये है.

1 लाख को बनाया 5 करोड़ से ज्यादा

आपको बता दें कि अंतिम कुछ सालों में इस शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है. 7 फरवरी 2003 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अजंता फार्मा के शेयर 2.72 रुपये के स्तर पर थे, जो 13 सितंबर 2022 को एनएसई में 1395 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे.

यानी निवेशकों को इस दौरान 50,000 पर्सेंट से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. अब बात करते हैं मुनाफे की तो अगर किसी निवेशक ने 7 फरवरी 2003 को अजंता फार्मा के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और और अब तक धैर्य बनाए रखा होता तो आज उसकी रकम 5.12 करोड़ रुपये होती.

कैसा रहा शेयर का सफर?

गौरतलब है कि अजंता फार्मा के शेयर 21 सितंबर 2012 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 75.83 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 13 सितंबर 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1395 रुपये के स्तर पर है .

यानी किसी निवेशक ने इसमें लगभग 10 साल पहले भी 1 लाख रुपये लगाए होते और अपना निवेश कायम रखा होता तो इस समय उसका पैसा 18.39 लाख रुपये बन गया होता. कंपनी ने पिछले 1 महीने में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की है. पिछले महीने 16 अगस्‍त को कंपनी के शेयर की वैल्‍यू 1276 रुपये के करीब थी, यानी पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग 8 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *