आज का दिनः हिमाचल प्रदेश में क्या BJP को चुनौती दे पाएगी कांग्रेस?

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वहीं, पेरिस में भारत और फ्रांस के प्रतिनिधियों की मुलाकात हुई है. सर्वाइकल कैंसर की पहली वैक्सीन आज लॉन्च होने जा रही है. एशिया कप में भारत ने दूसरे लीग मैच में हांगकांग को 40 रन से हरा दिया है. इन खबरों पर विस्तार से चर्चा सुनिए आज का दिन में…
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है. सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी इस बार भी मुसीबत में ही दिख रही है. कांग्रेस से हाल ही में इस्तीफा देने वाले ग़ुलाम नबी आजाद से हिमाचल प्रदेश में पार्टी के कई नेताओं की मुलाकात के बाद ये मुसीबत और साफ हो गई. एक दिन पहले पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है.
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दी हैं. इसमें कांग्रेस ने सत्ता में आने बाद पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, हर घरेलू उपभोक्ता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने, 18 से 60 साल तक की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने और 5 लाख युवाओं को रोजगार देने जैसे वादे किए हैं. वैसे इस बार हिमाचल में आम आदमी पर्टी भी सीन में है. पंजाब जीत कर पार्टी के अंदर कॉन्फिडेंस भी है. फिलहाल हिमाचल के समीकरण किस तरह से बनते दिख रहे हैं और सत्तारूढ़ दल बीजेपी की स्थिति क्या है?
फ्रांस-भारत की चीन के खिलाफ क्या है साझा रणनीति?
भारत और फ्रांस के प्रतिनिधियों की पेरिस में मुलाकात हुई है. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. मुलाकात के अहम मुद्दे… अगले महीने होने जा रही यूएनएससी की बैठक और चीन को लेकर दोनों देशों की काउंटर रणनीति भी थी. इसी सितंबर और दिसंबर में पहले फ्रांस और फिर भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेंगे. इसलिए भी ये मुलाकात अहम है.
चीन की सीमा पर बढ़ती हरकतों से भारत को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत समर्थन की ज़रूरत है तो उधर फ्रांस को भारत की ज़रूरत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि रशिया-यूक्रेन वार की वजह से यूरोपियन देशों पर कई सारे इम्पैक्ट दिखने लगे हैं, और इसमें फ्रांस बड़ा नाम है. फ्रांस में महंगाई पर पहले से मैक्रों घिरे हैं. सवाल ये है कि भारत फ्रांस से क्या चाहेगा, उसके स्वार्थ क्या हैं? चीन को लेकर दोनों देशों के साझा रणनीति क्या रहने वाली है?
कब तक बाजार में आएगी भारतीय सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन?
सर्वाइकल कैंसर की पहली स्वदेशी वैक्सीन आज लॉन्च होने जा रही है. केंद्र सरकार ने कल इसकी जानकारी दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी के साझा प्रयासों से बनी इस वैक्सीन का ट्रायल पूरा किया जा चुका है. डॉक्टर एनके अरोड़ा जो भारत के इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के हेड हैं, उन्होंने कहा है कि इस वैक्सीन का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. उन्होंने कहा है कि अब, जब ये लॉन्च होने जा रही है तो ये भरोसा है कि हमारी आने वाली पीढ़ियां एक बड़े खतरे से निजात पा जाएंगी. कैंसर की वैक्सीन्स के सप्लाई के लिहाज से ग्लोबल मार्केट पहले ही तंगी में है. ऐसे में इस वैक्सीन का लॉन्च भारत के लिहाज से बड़ी उपलब्धि है. तो कैसे काम करेगी वैक्सीन? क्या ये अफॉर्डेबल होंगी और मार्केट में कब तक आएगी?
एशिया कप में आगे कैसा रहेगा भारत का सफर?
एशिया कप के अपने दूसरे लीग मुकाबले में भारत ने हांगकांग को 40 रन से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता के टॉप फोर में जगह पक्की कर ली. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की हाफ सेंचुरीज के दम पर भारत ने 192 रन बनाए थे. जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और इस तरह भारत ने ये मुकाबला 40 रन से जीत लिया. अब एशिया कप में भारत के आगे के सफर से क्या उम्मीदें हैं?
इन खबरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताजा हेडलाइंस, देश-विदेश के अखबारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए ‘आज का दिन’ में.