प.बंगाल में तनाव: मोमिनपुर में केंद्रीय बलों की तैनाती का मामला HC पहुंचा, राज्यपाल से मिलेंगे भाजपा नेता

मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, इसके बाद जमकर हिंसा व तोड़फोड़ हुई। कई वाहनों व दुकानों को तोड़ा गया, जिसके बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
पश्चिम बंगाल एक बार फिर से हिंसा और सांप्रदायिक तनाव की चपेट में है। यहां के मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, इसके बाद जमकर हिंसा व तोड़फोड़ हुई। कई वाहनों व दुकानों को तोड़ा गया, जिसके बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इधर, सांप्रदायिक तनाव के बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है।
जानकारी के तहत, मिलाद-उन-नबी के मौके पर दे रात मोमिनपुर के एकबालपुर में अचानक हिंसा फैल गई। यहां एक समुदाय के लोगों ने एकबालपुर थाने को घेर लिया। इसके बाद बेकाबू भीड़ ने सड़क पर खड़े वाहनों के अलावा आसपास की दुकानों में भी तोड़फोड़ की। कई जगहों पर पथराव व बम फेंकने की भी खबरें सामने आई हैं। इसके बाद पूरे इलाके में आरएएफ को तैनात कर दिया गया है।
Bikes and shops of Hindus vandalised by peaceful community today as they celebrate their festival at Maila Depot, Mominpore. As usual, CM isn’t talking any action against them and giving them free hand. pic.twitter.com/GJ7N2EHhpl
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) October 9, 2022
भाजपा का आरोप, कार्रवाई नहीं कर रही ममता सरकार
मोमिनपुर में फैली हिंसा व तनाव के बाद भाजपा नेता डॉ. सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कई वाहन सड़क पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है, एक शांतिप्रिय समुदाय द्वारा अपने त्योहार मिलाद-उन-नबी को मनाते हुए हिंदुओं की दुकानों व बाइकों को तोड़ा गया। हमेशा की तरह सीएम ममता बनर्जी ने कोई कार्रवाई नहीं की और उन लोगों को खुला छोड़ दिया।
सुकांत मजूमदार समेत कई भाजपाई हिरासत में
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत कई भाजपा नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। ये भी मोमनिपुर जाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें चिंगरीघाटा से हिरासत में लिया और उन्हें लालबाजार सेंट्रल लॉक-अप में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए नेताओं में सुकांत मजूमदार के साथ राज्य सचिव उमेश राय और भाजपा नेता आरके हांडा भी शामिल हैं।
केंद्रीय बलाें की तैनाती का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
मोमिनपुर में हिंसा व सांप्रदायिक तनाव के बाद केंद्रीय बलों की तैनाती का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोलकाता में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है। वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल, पार्टी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा मामले में आज राज्यपाल से मुलाकात करेगा।