परेश रावल की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा,कहां प्रपोज करने के बाद मेरे साथ की ये हरकत…..

परेश रावल की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा,कहां प्रपोज करने के बाद मेरे साथ की ये हरकत…..

आज परेश रावल (Paresh Rawal ) को पूरी दुनिया भर में जाना जाता है! ऐसे में परेश रावल को आज के समय में किसी की पहचान की जरूरत नहीं है! अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal ) कई सुपरहिट फिल्मों में विलेन से लेकर भावुक पिता और कॉमेडियन तक सभी प्रकार के रोल बखूबी निभाए हैं! जिसके चलते आज परेश रावल को पूरी दुनिया भर में जाना जाता है! और लोग इन्हें काफी सम्मान देते हैं!

ऐसे में अगर परेश रावल की निजी जिंदगी के बारे में बात करें! तो वह एक बेहद प्यार करने वाले पति साबित हुए हैं! और इन्होंने अपने प्यार के साथ शादी कर अपना घर बसाया है!

आपको बता दें इन दोनों की लव काफी दिलचस्प है! पर ऐसा इसलिए है! क्योंकि परेश रावल (Paresh Rawal ) की पत्नी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था!

जिसमें उन्होंने परेश रावल (Paresh Rawal ) को बेवकूफ तक कह दिया था! और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था! और बताया था कि जब अभिनेता ने उन्हें तो प्रपोस किया था!

तो उन्होंने मुझसे एक साल तक बात नहीं करी थी! और आगे अपने इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि! मैंने उन्हें एक नाटक में देखा था! और यह नाटक एक इंटर कॉलेज का नाटक था! और वह एक कमाल के एक्टिंग क्या करते थे!

हालांकि उन्होंने बताया कि परेश रावल (Paresh Rawal ) को मंच पर देखना कोई और बात नहीं थी! लेकिन उस समय इंटर कॉलेज की प्रतियोगिता चल रही थी! और मैं दूसरे कॉलेज में पढ़ाई करती थी! और यह नाटक चल रहा था! उस दौरान वहां पर परेश रावल भी मौजूद थे!

ऐसे में जब नाटक समाप्त हो गया था! तो सभी दर्शक ऐसे ही बैठे थे क्योंकि परेश रावल को नहीं पता था! कि उसका नाटक दर्शकों को कैसा लगा! स्वरूप ने बताया था कि उन्होंने परेश को परफॉर्मेंस के बाद काफी बधाई दी थी।

इसके बाद परेश (Paresh Rawal ) ने कहा जैसे ही मैंने स्वरूप को देखा! और देखते ही कहा था, कि यह लड़की मेरी पत्नी बनेगी मेरे दोस्त महेंद्र जोशी मेरे साथ थे! उन्होंने मुझसे कहा तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है! उस बॉस की बेटी है!

वह तो मैंने बोला किसी की भी बेटी हो बहन हो मां हो मैं इसके साथ शादी जरूर करूंगा। हाल ही में अब यह अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी इंजॉय कर रहे हैं। इनके दो बेटे हैं आदित्य और अनिरुद्ध, अब यह साथ में काफी खुश हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *