पुलिस ने काटा लाइटमैन का 6,000 रूपए का चलन, तो बदले में लाइटमैन ने काटी पूरे थाने की बिजली

पुलिस ने काटा लाइटमैन का 6,000 रूपए का चलन, तो बदले में लाइटमैन ने काटी पूरे थाने की बिजली

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक अजीब तरह का बदला लेने का मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने लाइनमैन का 6000 रुपये का चालान काट दिया, जिस पर गुस्सा हुए लाइनमैन की टीम ने बकाया भुगतान को लेकर थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया। बिजली विभाग के थाने का कनेक्शन काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब ये यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।

आपको बता दें कि शामली के कस्बा थाना भवन का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली कर्मी थाने के बाहर लगे बिजली के पोल से थाने का लाइट कनेक्शन काटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई और चर्चा का विषय बन गई।

चलान काटने में लाइटमैन ने लिया बदला
रिपोर्ट के अनुसार वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि थाना भवन में बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन मेहताब का चरथावल तिराहे पर बाइक पर चालान काट दिया, जिसमें पुलिस द्वारा उसका 6000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद उसने गुस्से में आकर भवन थाना पर बिजली के बिल के बकाया होने पर अपना गुस्सा थाने की बिजली काट कर दिखाया। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने लाइनमैन का काटा था 6,000 का चलान
आपको बता दे, लाइनमैन ने बताया कि उसकी सैलरी 5 हजार रुपये है और पुलिस ने उसका 6 हजार रुपये का चालान काट दिया। उसने बताया कि वो एक लाइन चेक करने के बाद बिना हेलमेट पहने बाइक पर जा रहा था। इस बीच पुलिस ने उसे रोक लिया। उससे हेलमेट के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि वो एक लाइन देखकर आ रहा है और आगे से हेलमेट का इस्तेमाल करेगा, ट्रैफिक नियमों का पालन करेगा।

बिजली विभाग का कर्मचारी होने से जानबूझ काटा चलान
लाइनमैन मेहताब ने आगे बताया कि पुलिसवालों ने उसका यह कहते हुए चालान काट दिया कि बिजली विभाग के कर्मचारी लूट-खसोट करते हैं और अधिक बिल भेजते हैं। मेहताब ने बताया कि पुलिस ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के चालान तो जरूर काटे जाएंगे। उसने कहा कि इस बीच पुलिस ने कई लोगों को बिना चालान काटे ही जाने ही दिया।

पुलिस का कहना की कोई बिजली बिल बकाया नही
इधर शामली पुलिस की तरफ से कहा गया कि थाने के ऊपर बिजली का कोई बिल बकाया नहीं है। शामली के ASP ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोड़ने को लेकर जब कोई कार्रवाई करती है, तो इसमें ये नहीं देखती कि नियम तोड़ने वाले कौन हैं। उन्होंने कहा कि थाने के ऊपर कोई बिल बकाया नहीं है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *