पहले ही शूट में राधिका मदान को लेनी पड़ी गर्भनिरोधक गोलियां, पापा ने देखकर ऐसे दिया रिएक्शन

राधिका ने टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से अपने करियर की शुरूआत की थी. जिसमें उनके को-स्टार शक्ति अरोड़ा थे. इस जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. राधिका मदान ने फिल्म ‘पटाखा’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए राधिका को कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. एक डायरेक्टर ने ये भी कहा कि मैं सुंदर नहीं हूं.
पहले शूट में लेनी पड़ी गर्भनिरोधक गोलियां:
पहले ही शूट में राधिका मदान को लेनी पड़ी गर्भनिरोधक गोलियां, पापा ने देखकर ऐसे दिया रिएक्शन हाल ही में राधिका मदान ‘रे’ वेब सीरीज के पहले एपिसोड में नज़र आई थीं. राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि करियर के पहले ही शॉट में उन्हें गर्भनिरोधक गोलियां लेनी थीं.
“मुझे पहले शॉट के लिए कॉन्ट्रासेप्टिव पिल खरीदने को कहा गया था. दिलचस्प बात है कि उसी वक्त मेरे मम्मी-पापा मुझे सरप्राइज देने के लिए मेरे पास दिल्ली आ रहे थे. जब मेरे पापा ने वह दवाइयां देखीं तो वो हैरान हो गए.
राधिका ने बताया कि : “मुझे अंदर से बहुत डर भी लग रहा था कि आप क्या सोचेंगे. शायद वो मेरे इस एफर्ट की सराहना करेंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.”
राधिका मदान ने खोला इंडस्ट्री का काला सच: पहले ही शूट में राधिका मदान को लेनी पड़ी गर्भनिरोधक गोलियां, पापा ने देखकर ऐसे दिया रिएक्शन हाल ही में राधिका ने बताया कि किस तरह उन्हें निश्चित शेप और साइज के लिए कहा गया था। यही नहीं उन्हें सर्जरी की भी सलाह दी गई थी। राधिका ने अपने संघर्षों को बयां किया है। उन्होंने कहा, ‘एक बच्चे के तौर पर मैं अपनी दुनिया में अपनी चीजें करते हुए बहुत खुश थी।’
अभिनेत्री आगे कहती हैं,: ‘मैं एक रानी थी। काफी शरारती थी और कई बार फन के लिए टायर भी पंचर कर देती थी। मेरी यूनिब्रो थी और बहुत मुश्किल से लड़कों का ध्यान मुझ पर जाता था लेकिन मुझे इसकी फिक्र नही थी मुझे लगा मैं सुंदर हूं।’
उन्होंने बताया,:
‘जब मुझ से कोई पूछता कि बड़े होकर क्या करना चाहती हो? तो मैं कहती, शादी। मुझे तामझाम पसंद था लेकिन डांस का शौक पैदा हो गया। मेरे माता-पिता काफी सपोर्टिव थे। 17 साल की उम्र में मैंने एक टीवी शो के लिए ऑडिशन दिया और तीन दिन के भीतर मैं शूटिंग के लिए मुंबई में थी। यह कठिन था। बहुत मुश्किल से मुझे सोने का समय मिलता था जिसकी वजह से मेरा वजन कुछ किलो बढ़ गया।‘