शादी के बाद भी इस अभिनेत्री से बेहद मोहब्बत करते थे राजेश खन्ना, जानिए कोन थी वो एक्ट्रेस

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना के लाखों लोग दीवाने थे। काका के जुनून ने लड़कियों के सिर पर इस हद तक बात की कि उन्हें खून से खत लिखा था, इतना ही नहीं राजेश खन्ना का स्टारडम इस कदर था कि लड़कियां उनकी कार को किस कर लिपस्टिक से लाल कर देती थीं। डिंपल कपाड़िया भी राजेश खन्ना के प्यार में इस कदर पागल हो गईं कि 16 साल की उम्र में उन्होंने 15 साल के अभिनेता से शादी कर ली। साल 1975 तक यानी 18 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने ट्विंकल को जन्म दिया।
राजेश खन्ना और डिंपल के बीच आई टीना मुनीम
एक्ट्रेस टीना मुनीम ने अपने करियर की शुरुआत देवानंद की फिल्म ‘देश परदेश’ से की थी। बॉलीवुड में कदम रखते ही टीना का दिल राजेश खन्ना से हार गया, इतना ही नहीं टीना ने अपना प्यार पाने के लिए राजेश खन्ना से शादी का प्रस्ताव रखा। टीना मुनीम बेहद खूबसूरत थीं और यही वजह थी कि राजेश खन्ना एक्ट्रेस के लव प्रपोजल को ठुकरा नहीं पाए। शादीशुदा होने के बावजूद राजेश की टीना से नजदीकियां बढ़ने लगीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब डिंपल को इस बात का पता चला तो वह राजेश खन्ना से इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने घर छोड़ दिया. उस समय डिंपल ने बेटी रिंकी खन्ना को भी जन्म दिया था। एंटरटेनमेंट न्यूज के मुताबिक डिंपल अपनी दोनों बेटियों (ट्विंकल और रिंकी) को अपने साथ ले गईं।
टीना के साथ लिव-इन में रहने लगे राजेश खन्ना
एंटरटेनमेंट न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहां डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया और अलग रहने लगीं, वहीं सुपरस्टार टीना मुनीम के साथ उसी घर में रहने लगीं। कुछ समय तक लिविन में रहने के बाद टीना राजेश खन्ना पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। लेकिन राजेश ने डिंपल को कभी तलाक नहीं दिया। राजेश अक्सर टीना से कहता था कि वह डिंपल को तलाक देकर उससे शादी कर लेगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। इसलिए टीना ने राजेश खन्ना को भी छोड़ दिया। कहा जाता है कि राजेश ने टीना को रोकने की पूरी कोशिश की और एक्ट्रेस से गुहार भी लगाई, लेकिन फिर भी टीना ने उनकी एक नहीं सुनी और चली गई।