राजू श्रीवास्तव को आया था पाकिस्तान से फोन, दाउद के ऊपर चुटकुले ना बनाने की मिली थी धमकी

राजू श्रीवास्तव जो छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अदाकारी से लोगों का मनोरंजन कर चुके हैं उनका 58 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव को लोग प्यार से गजोधर के नाम से पुकारते थे क्योंकि गजोधर नाम उनके गांव के नाई का था जिसके यहां पर वह बाल कटवाने जाते थे और उसी नाम पर वह बहुत सारे ऐसे मजेदार जोक सुनाते थे जो लोगों को खूब पसंद आते थे।
एक समय में राजू श्रीवास्तव की ख्याति इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि लोग उन्हें यह कहने लगे थे कि उनकी पहचान विदेशों में भी पहुंच चुकी है। यही नहीं आइए आपको बताते हैं कैसे राजू श्रीवास्तव को एक बार पाकिस्तान से फोन आ गया था कि वह दाऊद इब्राहिम के ऊपर चुटकुले ना बनाएं।
राजू श्रीवास्तव को आया था पाकिस्तान से फोन, मिली थी यह धमकी: राजू श्रीवास्तव ने लगभग डेढ़ महीने तक दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ने के बाद हार मान ली है। उनके जाने के बाद लोग रह रह कर उनके ऐसे पुराने किस्से को सुना रहे हैं जो उनके जीते जी खूब मशहूर हुए थे उन्हीं कहानियों में से एक है जब राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से एक फोन आ गया था जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया था।
इंडियाज लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव एक बहुत बड़े नाम थे और वह बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों के अलावा विदेशों में मौजूद कलाकारों के ऊपर मजाक बनाते थे जिनमें दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल था लेकिन आइए आपको बताते हैं कि जैसे ही राजू श्रीवास्तव ने दाऊद इब्राहिम के ऊपर चुटकुले बनाया था उसके बाद उन्हें अंडरवर्ल्ड से फोन आ गया था जिसका खुलासा खुद उन्होंने किया था।
अमिताभ बच्चन की भी निकालते थे आवाज, अंडरवर्ल्ड से मिल चुकी है राजू श्रीवास्तव को धमकी: राजू श्रीवास्तव सबसे ज्यादा विख्यात अगर किसी चीज के लिए हुए थे तो वह थे अमिताभ बच्चन की आवाज निकालने के लिए। अमिताभ बच्चन की मिमिक्री वह इतने ज्यादा बेहतरीन तरीके से करते हैं कि खुद अमित जी इस बात के लिए धोखा खा जाते थे कि उनकी आवाज में कोई और बोल रहा है।
एक बार ऐसे ही इंडिया लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव मजाक मजाक में दाऊद इब्राहिम की नकल करते नजर आ रहे थे और लगातार उनके ऊपर चुटकुला बना कर हंस रहे थे लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें लगातार अंडरवर्ल्ड की तरफ से इस बात की धमकियां मिलने लगी थी कि वह दाऊद इब्राहिम के ऊपर चुटकुला ना बनाएं। राजू श्रीवास्तव ने खुद इस बात का खुलासा किया था और बताया था कि कैसे पाकिस्तान से उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं।