शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय को दिया था धोखा! 40 साल बाद जब हुआ सामना तो एक्टर हुए पानी-पानी

70 के दशक की मुमताज (Mumtaz) ने एक बार फिर मुंबई की दुनिया में कदम रखा है। मुंबई में वापसी के साथ ही मुमताज ने अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान खास बात यह रही कि उनकी इस पार्टी में 40 साल पहले एक दूसरे से मुंह मोड़ चुके शत्रुघ्न सिन्हा और रीना राय की मुलाकात (Shatrughan Sinha And Reena Roy Meet Again) भी हुई। रीना रॉय (Reena Roy) बॉलीवुड की वही फेमस अभिनेत्री हैं, जिनके नाम का जादू आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है।
40 साल बाद टकरायें शत्रुघ्न-रीना: एक दौर में रीना रॉय बॉलीवुड इंडस्ट्री की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस (Bollywood Highest Paid Actress) हुआ करती थी। रीना रॉय के अभिनय और उनकी खूबसूरती के चर्चे देश नहीं बल्कि विदेशों में भी थे। 20 साल पहले रीना रॉय ने भी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। वहीं 40 साल बाद दोनों की हुई इस मुलाकात में कैमरों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) जब फिल्मों में सक्रिय हुआ करते थे, तब उनका नाम रीना रॉय के साथ हमेशा सुर्खियों में रहा था। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी चर्चाओं में रहती थी।
उन दिनों यह भी कहा जाता था कि शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय जल्द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन एक दिन दोनों की जिंदगी अचानक अलग-अलग ट्रैक पर चली गई और दोनों एक-दूसरे से जुदा हो गए। दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी में पूनम सिन्हा की एंट्री हो गई थी और कहा जाता है कि रीना रॉय को अंधेरे में रख शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली थी।
जब शत्रुघ्न सिन्हा FTII की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात पूनम से हुई और दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा ने अचानक उनसे शादी भी कर ली। हालांकि यह बात उन दिनों खासा चर्चा में थी कि शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय रिलेशनशिप में है। इन सबके बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की शादी ने हर किसी को हैरान कर दिया और रीना रॉय भी शत्रुघन से अलग हो गई। इसके बाद दोनों को कभी एक साथ नहीं देखा गया।