कभी बने भाई-बहन तो कभी प्रेमी-प्रेमिका, सलमान-शाहरुख जैसे एक्टर्स के नाम भी लिस्ट में शामिल

कभी बने भाई-बहन तो कभी प्रेमी-प्रेमिका, सलमान-शाहरुख जैसे एक्टर्स के नाम भी लिस्ट में शामिल

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी रोमांटिक जोड़ी लोगों ने खूब पसंद की। इनमें से कुछ एक्टर एक्ट्रेस तो पर्दे पर एक दूसरे के भाई बहन के किरदार में भी दिखे। आइए डालें ऐसा करने वाले कुछ बड़े नामों पर एक नजर:

Shahrukh Khan Aishwarya Rai: फिल्म जोश में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय भाई बहन तो मोहब्बतें और देवदास जैसी फिल्मों में प्रेमी प्रेमिका बने।

Hema Malini Amitabh Bachchan: नसीब, बागबान और सत्ते पे सत्ता जैसी फिल्मों में हेमा मालिनी के साथ रोमांस करने वाले अमिताभ गहरी ताल में उनके भाई की भूमिका भी निभा चुके हैं।

Kareena Kapoor Tushar Kapoor: करीना कपूर तुषार कपूर के साथ मुझे कुछ कहना है में प्रेमिका के रूप में नजर आई थीं तो वहीं गोलमाल रिटर्न्स में वह तुषार की बहन बनी थीं।

John Abraham Deepika Padukone: रेस 2 में भाई बहन बनने वाले जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण देसी बॉयज में कपल बने थे।

Ranveer Singh Priyanka Chopra: रणवीर सिंह गुंडे में प्रियंका चोपड़ा के प्रेमी तो फिल्म दिल धड़कने दो में उनके भाई बने थे।

Salman Khan Neelam: सलमान खान और नीलम एक लड़का एक लड़की में लवर्स तो हम साथ साथ हैं में भाई बहन बने थे।

Dev Anand Zeenat Amaan: देवानंद ने कई फिल्मों में जीनत अमान के साथ रोमांस किया था। हरे राम हरे कृष्णा में दोनों भाई बहन बने थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *