सोनम कपूर की फिर फिसली ज़बान, ऐश्वर्या के लिए कहा यह तो मेरे पिता की….

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की उन चुनिन्दा अभिनेत्री में से एक हैं जो नाम सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर में अपनी कला और खूबसूरती का लोहा मनवा चुकी है। हालांकि जब से वे बच्चन परिवार की बहु बनी हजी तब से उन्होंने फिल्मे कम ही कर दी हैं मगर इसके बावजूद भी आये दिन कई सितारे उनकी टांग खींचने से बाज़ नहीं आते। यही वजह है की वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
ऐसा ही एक मसला एक बार बॉलीवुड के एवर यंग स्टार अनिल कपूर की बेटी के साथ भी हुआ था। दरअसल उन्होंने ऐश्वर्या को ले कर ऐसी बात कह दी थी जिससे बच्चन परिवार की बहु काफी ज़्यादा नाराज हो गयी थी।
Aishwarya rai playing with sonam kapoor when she was just 3 years old . pic.twitter.com/4zOll4aH5m
— Hunटरर ♂ (@nickhunterr) April 22, 2017
गौरतलब है की सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक है। वह इस दौर की अभिनेत्रियों में शीर्ष की लाइन में खड़ी हैं। अगर इनकी तुलना में बात अगर ऐश्वर्या की करें तो वे 90 के दशक की सबसे खुबसूरत अभिनेत्री हैं, यही नहीं आज भी उनके चाहने वालों की संख्या अपार है। इसके अलावा वे अनिल कपूर के साथ भी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं, यही वजह है कि सोनम कपूर ने ऐश्वर्या को आंटी कह दिया था। सूत्रों की माने तो ऐश्वर्या सोनम की इस बात से काफी ज़्यादा गुस्सा हो गयी थी।
#FashionFaceOff: Aishwarya Rai Bachchan or Sonam Kapoor, who wore the Red Layer better?
? for Aishwarya
❤️ for Sonam pic.twitter.com/GIU7kMQ9fz— @zoomtv (@ZoomTV) April 3, 2018
हालांकि जब विवाद ज़्यादा बढ़ा तो सोनम को सफाई देने के लिए आना पड़ा सोनम ने कहा था की ऐश्वर्या ने उनके पिता के साथ काम किया है, लिहाजा उन दोनों की उम्र में काफी अंतर है। इसी जनरेशन गैप की वजह से मैंने उन्हें आंटी कह दिया था। गौरतलब है कि सोनम के इस बयान से ऐश्वर्या और उनके चाहने वाले काफी नाराज हो गए थे, और उन्हें काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी।
Who looks better…..
LIKE:Sonam Kapoor
RT:Aishwarya Rai@sonamakapoor@aishwaryaRaiWeb pic.twitter.com/E1zBs2BP16— Rupsha Goswami (@GoswamiRupsha) June 1, 2017
गौरतलब है कि ऐश्वर्या के बारे में शाहरुख खान भी एक बार कुछ इसी तरह का बयान दे चुके हैं। शाहरुख़ खान का यह बयान जब ऐश की सास जया बच्चन तक पहुंचा था तो वह काफी नाराज हो गयी थी। सिर्फ इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान जया ने शाहरूख के इस बयान पर कहा था कि अगर मैं वहां होती तो मैं शाहरूख को एक थप्पड़ जड़ देती। क्योंकि शाहरूख मेरे बेटे जैसा है। जब भी वह मिलेगा मैं उसे समझाउंगी।