सुष्मिता सेन ने 10 साल बाद बयां किया दर्द, बताया आखिर क्यों इतने साल एक्टिंग से बनाई दूरी

सुष्मिता सेन ने 10 साल बाद बयां किया दर्द, बताया आखिर क्यों इतने साल एक्टिंग से बनाई दूरी

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अदाकारी के जरिए भी दुनियाभर में अलग पहचान बनाई हैं। सुष्मिता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी है। हालांकि, सुष्मिता ने ब्यूटी पेजेंट विजेता से हीरोईन बनने तक की छलांग आसानी से नहीं लगाई। क्रिटिक्स की तारीफ और ऑडियंस का प्यार दोनों जीतते हुए ऐक्ट्रेस ने फिल्मों में एक सफल करियर बनाया।

आखिर क्यों फिल्म इंडस्ट्री से इतने साल दूर रही सुष्मिता: हालांकि, सुष्मिता ने करीब 10 साल तक फ़िल्मी दुनिया से दूरी बनाकर रखी और फिर एक लम्बे ब्रेक के बाद उन्होंने फिल्मों के बजाय वेब सीरीज के जरिए कमबैक किया। अब एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया कि किस वजह से फिल्म इंडस्ट्री से वो इतने साल तक दूर रही।

0 साल के गैप में सुष्मिता ने किये ये काम: हाल ही में एक बातचीत के दौरान, इसके बारे में बात करते हुए ऐक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा इसलिए था, क्योंकि बॉलीवुड उन्हें उस तरह की भूमिकाएं नहीं दे रहा था जो वह चाहती थीं। इसलिए उन्होंने वेब सीरीज में काम करना स्वीकार किया। सुष्मिता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 10 साल के गैप ने प्रायोरिटिज को मैंने जगह दी। इस दौरान मुझे समझ आया कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है। इस 10 साल के गैप में मैंने अपनी दोनों बेटियां रिनी और अलीसा की अच्छे से परवरिश की। और इस दौरान इन दोनों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया, इन्हें ही प्रायोरिटी पर रखा।’

सुष्मिता जो चाहती थीं वह उन्हें नहीं मिल रहा था: उन्होंने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे लेकर लोगों की मानसिकता क्या था। शायद मैं खुद को वहां से बाहर नहीं रख रही थी। मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं हूं और यही वजह से मुझे मेरी पसंद का काम भी नहीं मिला। सिनेमा मुझे वह नहीं दे रहा था, जो मैं चाहती थी। इसलिए मैंने ब्रेक लेना ठीक समझा और वापसी ओटीटी के साथ की।’

आखिरी बार इस फिल्म में आई थीं नजर: बता दें आखिरी बार सुष्मिता साल 2010 में आई कॉमेडी फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में सुष्मिता के साथ शाहरुख खान और फरदीन खान लीड किरदार निभाते हुए नजर आए थे। लंबे ब्रेक के बाद साल 2020 में सुष्मिता सेन ने डिज्नी हॉटस्टार की वेब सीरिज ‘आर्या’ के साथ कमबैक किया। इस वेब सीरीज के दो पार्ट में वे नजर आ चुकी है। इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग अभी जारी है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *