सुष्मिता सेन को पाकिस्तानी क्रिकेटर से हो गया था प्यार

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की एक हसीन और ग्लैमरस हीरोइन में से एक है। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने अपने नंबर और फोटो अंदाज से सभी को अपना दीवाना बना रखा है। एक बेहतरीन मॉडल और एक्ट्रेस होने के बावजूद आज भी सुष्मिता सेन सिंगल है लेकिन कई बार उनका नाम किसी न किसी शख्स के साथ जोड़ा गया है।
खबरों के मुताबिक सुष्मिता सेन को पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ अफेयर के चलते सुर्खियों में पाया गया था। दरअसल सुष्मिता सेन और वसीम अकरम की मुलाकात एक डांस रियलिटी शो में हुई थी और तब से ही उनमें एक अच्छी दोस्ती पनप रही थी। शो के कंटेस्टेंट और सभी लोगों के मुताबिक सुष्मिता और वसीम अकरम में नजदीकी आने लग गई थी और वह एक रिश्ते में बंध गए थे और शादी करने की भी सोच रहे थे।
सुष्मिता सेन: हालांकि सुष्मिता सेन और वसीम अकरम का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और इसकी वजह थी कि वह सीधा को लेकर काफी शक्की मिजाज रखते थे। सुष्मिता बॉलीवुड की एक्ट्रेस थी और वह अपने ग्लैमर और बोल्ड अंदाज के चलते कई ऑफर और बड़ी फिल्म में काम करती रहती थी। ऐसे में ग्लैमर दुनिया में उनका इतना बड़ा नाम होने से वसीम अकरम हमेशा शक रहते थे और वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करते थे इसीलिए उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया था।
वसीम ने अपनी शादी किसी और के साथ कर ली थी। हालांकि वसीम और सुष्मिता सीधे तौर पर कभी भी अपने रिश्ते को लेकर किसी भी बात पर बयान पर अपना मुंह नहीं खोलते थे। एक इंटरव्यू के दौरान जब सुष्मिता से मीडिया ने पूछा कि वसीम के साथ उनका कैसा रिश्ता है तो उन्होंने कहा “मुझे वसीम पसंद है लेकिन हर वह इंसान जो मेरे दोस्त हैं मैं सोचा था फिर मैं नहीं हो सकती हो ”