Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इस वजह से ‘Dayaben’ ने छोड़ दी थी शो, ‘किरदार ही बन गया था मुसीबत’

तारक मेहता का उल्टा चश्मा आए दिन जोरो जोरो से चर्चा में छाया हुआ है लेकिन क्या आपको पता है कि दिशा वकानी जोकि शो में दया बेन का किरदार निभा रही थी आखिर उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो क्यों छोड़ दिया. 14 साल से ऑनएयर हो रहे इस शो को कई लोग पसंद करते हैं और इस शो की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है.
शो की दयाबेन यानी की दिशा वकानी ने तो शो छोड़ दिया था. कई सालों तक लोग इस आस में बैठे रहे कि शायद दयाबेन वापस आएंगी. लेकिन अब इस शो को छोड़ने के पीछे असली वजह क्या थी यह सामने आ रहा है. वो मां बनने वाली थीं और उन्होंने मटर्निटी लीव ली थी. दिशा वकानी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने जो बताया है, उसे ही उनके शो छोड़ने का कारण कहा जा रहा है.
View this post on Instagram
दिशा वकानी बताती है कि उनका यह किरदार उनके लिए काफी मुसीबत बन गया था. यह किरदार शो में थोड़ा अलग सा था. जिसकी आवाज भी अलग से थी. इस वजह से उनके गले में काफी परेशानी भी हो जाती थी. लेकिन भगवान की दया से उन्होंने सफलतापूर्वक इस किरदार को निभाया है और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया है.
अब यह कहा जा रहा है कि दिशा वकानी ने शायद इसी वजह से शो में वापसी नहीं की और यही उनके शो छोड़ने की वजह भी बताई जा रही है. अब तक, शो में दयाबेन का किरदार कोई नहीं निभा रहा है और प्रोड्यूसर का कहना है कि जल्द शो में ‘दयाबेन’ का किरदार लौट सकता है.