नोरा फतेही के इतने ऊंचे मुकाम तक पहुंचने का घिनौना राज़ आया सामने

कुछ अभिनेत्रियां ऐसी घिनौनी काम को दवाब में आकर करती है।कुछ Bollywood actress जल्दी पॉपुलर होने के लिए फिल्म निर्माताओं के साथ हमबिस्तर होने को भी राजी हो जाती है। इस तरह की घटनाओं को इजराइली अभिनेत्री ने अपनी किताबों लिखा है।रीना ने अपनी किताब में कई ऐसे काले सच का पर्दा फाश किया है जो बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
कंगना रानौत: कंगना रानौत सबसे चर्चित bollywood actress है। कंगना रनौत अपने सपनो की चाह में मुंबई आई थी।बताया जाता है कि उनकी मुलाकात फ़िल्म निर्माता सुभाष घई से हुई।सुभाष घई ने उन्हें फिल्म में काम देने के बदले रात गुजारने का ऑफर दिया। सुना है कि कंगना और सुभाष घई के बीच कई सालो तक यह रिश्ता चला।सुभाष घई ने कंगना को एक फ्लैट दिलवाया था जिसमे बो अक्सर देर रात आया जाया करते थे।कंगना ने इस मामले में बाद में पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई थी।जो कभी चर्चा में रही।कंगना द्वारा सुभाष पर लगाए गए सभी आरोप झूठे साबित हुए।अक्सर देखा जाता है कि कंगना ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालती रहती है।
प्रीति जैन: bollywood actress प्रीति जैन ने फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर पर संगीन आरोप लगाए।उन्होंने बताया कि भंडारकर ने उनके साथ जबरदस्ती सेक्स किया। ये सिलसिला यही भी रुका।उन्होंने बताया कि मधुर भंडारकर उनके साथ लगातार 3 साल तक जबरदस्ती सेक्स करते रहे।प्रीति ने बताया कि भंडारकर ने फिल्म में काम दिलाने का लालच दिया था।इस मामले पर प्रीति द्वार पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई गई।लेकिन यह पूरा मामला राज बनकर ही रह गया।
ऐश्वर्या राय: फिल्म ताल में काम देने के बदले सुभाष घई के साथ ऐश्वर्या राय को सुभाष घई के साथ रात गुजारनी पड़ी थी।इस राज को इजराइली अभिनेत्री रीना ने अपनी किताब में लिखा है। ताल फिल्म से ऐश्वर्या राय ने Bollywood में अपनी पहचान बनाई। ऐश्वर्या और सुभाष के नाजायज रिस्ते को लेकर काफी चर्चा हुई।कुछ दिनों के लिए तो ऐश्वर्या सलमान खान के साथ रात गुजार रही थी।इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नही है।यह खबर सोशल मीडिया कर चैट हुई थी।
ममता कुलकर्णी: ममता कुलकर्णी Bollywood actress है जिन्होंने कई सुपर हिट फिल्मे दी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया की उनका शुरुआती सफर बहुत दुखदाई रहा है। उन्होंने बातचीत में बताया कि फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उन्हें फिल्म देने के बदले रात गुजारने का ऑफर दिया था।
बिपाशा: बिपासा अभिनेत्री Bollywood में ज्यादा नाम नई बना पाई। फिल्म निर्माता साजिद खान को लेकर काफी चर्चा रही।बताया जाता है कि साजिद खान ने विपासा को फिल्म में काम के बदले रात गुजारने का ऑफर दिया था।उस समय ये खबर काफी ट्रेंड में थी।
ममता पटेल: ममता पटेल ने बताया की इमरान खान ने उनका शारीरिक शोषण किया है।उन्होंने आरोप लगाया कि इरफान खान उनको काम देने के बहाने हर रोज शारीरिक शोषण करते थे।
रीना गोलन: रीना गोलन जा काम के सिलसिले में कब भारत आई थी तब उनकी मुलाकात सुभाष घई से हुई।रीना ने एक किताब लिखी है।किताब में रीना ने बताया है कि फिल्म निर्माता सुभाष घई ने फिल्म में काम देने के बदले साथ सोने का ऑफर दिया था।
जिया खान: जिया खान और साजिद खान को लेकर खूब चर्चा हुई।किया की बहन करिश्मा ने किया। करिश्मा ने बताया कि जिया को फिल्म इंटरव्यू में अपनी टॉप और ब्रा उतारने को कहा गया था।ऐसी घिनौनी हरकत फिल्म निर्माता ने की थी।
स्वरा भास्कर: स्वरा भास्कर फिल्म के इंटरव्यू के लिए गई।स्वरा ने बताया कि फिल्म निर्माता द्वारा उनसे बहुत अटपटे सवाल पूछे गए।डायरेक्टर ने फिल्म में के बदले साथ सोने का ऑफर दिया।स्वरा ने ऑफर धुकारा दिया और फिल्म से बाहर हो गई।
पायल: पायल ने फिल्म निर्माता दिवाकर पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था।पायल ने बताया कि फिल्म संघाई।में काम के लिए निर्माता ने उनका शारीरिक शोषण किया।पायल ने पुलिस कंप्लेंट भी की थी।लेकिन उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब होने की वजह बताकर मामला शांत कर दिया।