सालो बाद छलका सायंतनी घोष का दर्द: कहा- लोग मुझे फ़ोन कर पूछते थे मेरे चेस्ट की साइज

सालो बाद छलका सायंतनी घोष का दर्द: कहा- लोग मुझे फ़ोन कर पूछते थे मेरे चेस्ट की साइज

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सायंतनी घोष की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. एक्ट्रेस बड़े टीवी शोज से लेकर कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक एक्टर्स के साथ काम किया है. आपको बता दें कि सयंतनी घोष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।वह आए दिन अपने फैन्स के साथ कोई न कोई बेहतरीन पोस्ट शेयर करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनके पोस्ट पर फैंस प्यार की बरसात करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है.

आपको बता दें कि सायंतनी घोष सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह कभी अपनी तस्वीरों की वजह से तो कभी अपने शोज की वजह से चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी सफाई को लेकर चर्चा में हैं। गौरतलब है कि फिल्मी सितारों से लेकर आम आदमी तक हर कोई बॉडी शेमिंग का शिकार होता है।

लोग किसी को उनके बॉडी स्ट्रक्चर को लेकर ट्रोल करते हैं। कुछ ऐसा ही सायंत के घोष के साथ हुआ। जब अभिनेत्री किशोरी थी। तब लोग उनके ब्रेस्ट साइज का मजाक उड़ाते थे। अभिनेत्री का अक्सर मजाक उड़ाया जाता था।एक्ट्रेस ने अपने बयान में खुलासा किया कि लोग उन्हें फोन करके उनके ब्रेस्ट साइज के बारे में पूछते थे। जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं। इसके बारे में खुलकर बात करना बहुत जरूरी है। जिसमें बॉडी शेमिंग एक अहम टॉपिक है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि पुरुषों को महिलाओं के ब्रेस्ट साइज में इतनी दिलचस्पी क्यों होती है। कुछ लड़कियां ऐसी हरकतें भी करती हैं। सायंतनी घोष के फैंस ये सुनकर काफी हैरान हैं.

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने कहा कि हर किसी का दिल बड़ा होना चाहिए। सबके लिए ढेर सारा प्यार, स्वाभिमान, आत्म-प्रेम और दूसरों के लिए सम्मान। उनका ये खुलासा खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि सायंतनी घोष ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की थी। दोनों ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया। जिसके बाद उन्होंने आपस में शादी कर ली। फैंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *