शादी से पहले ही ये हसीनाएं हुई गर्भवती, फिर शादी के कुछ माह बाद दिया बच्चे को जन्म?

शादी से पहले ही ये हसीनाएं हुई गर्भवती, फिर शादी के कुछ माह बाद दिया बच्चे को जन्म?

फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी खबर आपको बताने जा रहे है, जिसे पढकर आप भी हैरान रह जाएंगे. फिल्मों में रोमांस देखकर तो हर कोई हैरान हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी फिल्म अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शादी से पहले गर्भवती हो गई थी. कुछ ने तो शादी के कुछ माह बाद ही बच्चे को जन्म दे दिया. चलिए जानते हैं ऐसी अदकाराओं के बारे में…..

नेहा धूपियाः बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया भी शादी से पहले गर्भवती थी. खबरों के मुताबिक नेहा धूपिया के पिता अंगद बेदी ने खबर दी थी. नेहा धूपिया ने जल्दबाज़ी में शादी की थी. अंगद ने तो यहां तक कहा था कि जब उन्होंने ये बाद अपने माता-पिता से साझा की तो उन्हें काफ़ी झाड़ मिली थी.

अभिनेत्री नीना गुप्ताः बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने बिन ब्याही मां बनने का निर्णय किया था. उस वक्त में हमारा समाज हमें ये करने की इजाजत नहीं देता था. इस तरह का फैसला हकीकत में काबिले तारीफ था. नीना क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिश्ते में थीं और वो पहले से शादीशुदा थे. नीना ने अकेले बिना शादी के भी अपनी प्रेगनेंसी को जारी रखने का निर्णय किया. विवियन ने भी भले ही नीना से मैरिज ना की हो, क्योंकि उनके समाज में भी एक पत्नी के रहते दूसरी शादी को अनैतिक माना जता है, लेकिन एक पिता का फ़र्ज़ हमेशा निभाया. नीना भी मसाबा को वर्ष में दो बार अपने पिता से मिलवाने ले जाया करती थीं.

अभिनेत्री सारिकाः अब बात करते हैं अभिनेत्री सारिका की, आपको बता दें कि एक वक्त पहले कमल हसन और सारिका के प्यार के किस्से बहुत पोपुलर थे, लेकिन कमल पहले से शादीशुदा थे और वहीं सारिका पर कमल का घर तोड़ने और दूसरी औरत की तोहमत लग रही थी पर सारिका ने अपने और कमल के प्यार की निशानी को बिन शादी के भी दुनिया में लाने का निर्णय लिया और श्रुति को जन्म दिया. यही नहीं सारिका और कमल ने अपनी दूसरी बेटी के जन्मे के बाद मैरिज रचाई, लेकिन कमल से सारिका का रिश्ता भी टूट गया. फिर भी बिन ब्याही मां बनने का उनका यह फैसला चर्चा में छाया रहा.

सेलीना जेटलीः बॉलीवुड अभिनेत्री सेलीना जेटली ने दुबई बेस्ड होटेलियर विदेशी प्रेमी से सेलीना ने जल्दबाज़ी में शादी की और शादी के तुरंत बाद अपने गर्भवती होने की ख़बर फैंस को भी दे दी. क्योंकि वो शादी से पहले ही गर्भवती थी.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *