बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को मिला प्यार में धोखा, दिल टूटने के बाद प्रेमी सबके सामने बोला बुला भला

प्यार एक एहसास ही ऐसा होता है, जिसे पाने के लिए कोई भी कुछ भी कर जाता है. अगर बात बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री की तो ऐसी कई अभिनेत्रियां थी जिन्हें फिल्म की शूटिंग करते करते फिल्म के अभिनेता से प्यार हो जाता है. फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता और अभिनेत्री में रिश्ता बनना कोई बड़ी बात नहीं है. कुछ के रिश्ते शादी के मोड़ तक पहुंचे तो कुछ के रिश्ते अलग होने के बाद लोगो के बिच चर्चा का विषय बन गए. इस आर्टिकल में हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्हें प्यार में धोखा मिलने के बाद पब्लिक्ली खूब रोना धोना किया था.
शिल्पा शेट्टी: रवीना का दिल तोड़कर अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी के साथ प्यार की पींगे बढ़ाई थीं. अक्षय ने शिल्पा को भी सगाई की अंगूठी पहनाई थी. हांलाकि बाद में अक्षय ने शिल्पा को धोखा देकर ट्विंकल खन्ना का हाथ थामने का फैसला कर लिया था. जिसके बाद एक इंटरव्यू में शिल्पा ने रोते हुए खुलासा किया था कि अक्षय ने उनका दो बार इस्तेमाल किया था. इस ब्रेकअप के सदमे से उबरने में शिल्पा को लंबा वक्त लगा था.
संगीता बिजलानी: सलमान कभी मॉडल से एक्ट्रेस बनीं संगीता बिजलानी के फैन हुआ करते थे. सलमान संगीता का दिल जीतने में भी कामयाब रहे थे. हांलाकि इर रिश्ते में संगीता को दर्द भी खूब मिले थे. कहा जाता है कि दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे. लेकिन सलमान ऐन मूमेंट पर शादी से मुकर गए थे. संगीता के साथ रिश्ते में होते हुए भी सलमान सोमी अली के साथ दिल्लगी करने लगे थे. सलमान का ये धोखा संगीता ने बर्दाश्त नहीं किया और उनसे ब्रेकअप कर लिया. ब्रेकअप के बाद संगीता ने इंटरव्यू में रो-रोकर सलमान के धोखे की कहानी सुनाई थी.
दीपिका पादुकोण: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ हैप्पली मैरिड हैं. मिसेज़ सिंह बन चुकी दीपिका का दिल रणबीर कपूर के धोखे की वजह से टूटा था. वो भी तब जब दीपिका रणबीर के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवा चुकी थीं. इस ब्रेकअप के बाद दीपिका बूरी तरह से टूटी थीं और डिप्रेशन में चली गई थीं. बाद में एक इंटरव्यू में दीपिका ने इस ब्रेकअप को लेकर कई खुलासे किये थे और कहा था कि वह बेवकूफ थीं कि उन्होने उसे दो बार मौका दिया था.
रवीना टंडन: रवीना टंडन का दिल एक नहीं बल्कि दो-दो बार बुरी तरह से टूटा था. बॉलीवुड में रवीना का पहला प्यार थे अजय देवगन. अजय को रवीना ने जुनून की हद तक चाहा था. लेकिन अजय ने करिश्मा के लिए रवीना को धोखा दिया था. इस ब्रेकअप के बाद रवीना ने अजय पर कई इल्ज़ाम भी लगाए थे वहीं अजय ने रवीना के हर इल्ज़ाम को झूठा बताया था. बाद में रवीना ने अक्षय कुमार को दिल दिया. खबरें थी कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन यहां भी अक्षय ने शिल्पा शेट्टी के लिए रवीना को धोखा दिया था. दूसरी बार दिल टूटने के बाद भी रवीना ने जमकर रोना-धोना किया था. और अक्षय के लड़कियों संग फ्लर्ट करने की आदत का खुलासा पब्लिकली कर डाला था.
करिश्मा कपूर: रवीना टंडन को धोखा देने के बाद अजय ने करिश्मा कपूर को डेट करना शुरु कर दिया था. दोनों ने तीन साल तक डेटिंग की थी. लेकिन जब काजोल के लिए अजय ने करिश्मा को धोखा दिया था तब करिश्मा का दिल भी टुकड़े-टुकड़े हुआ था. करिश्मा ने तब अजय के साथ फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था और ‘सुहाग’ फिल्म को शूटिंग के बीच में ही छोड़ दिया था.
सना खान: एक्ट्रेस सना खान ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. बीते साल सना मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह के चलते सुर्खियों में रही थीं. वैसे इससे पहले सना लंबे वक्त डांस कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन सना ने मेलविन पर धोखा देने का इल्ज़ाम लगाकर उनसे ब्रेकअप कर लिया था. ब्रेकअप के बाद सना ने मेलविन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
कटरीना कैफ: रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ के लिए दीपिका पादुकोण को, तो कटरीना ने रणबीर के लिए सलमान खान को धोखा दिया था. हांलाकि ये लवस्टोरी भी अधूरी रह गई. रणबीर ने आलिया भटट् के लिए कटरीना को बिल्कुल उसी स्टाइल में धोखा दिया था जैसे कभी उन्होने दीपिका को दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रेकअप के बाद कटरीना को काफी बड़ा सदमा लगा था. एक बार तो वह रणबीर की गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो गई थीं. कटरीना का ये तमाशा अगले दिन की सुर्खियों में था.
सोमी अली: ये तो सब जानते हैं कि सलमान और सोमी अली का ब्रेकअप ऐश्वर्या राय की वजह से हुआ था. एक बार झ,गड़े में सलमान ने रेस्टोरेंट में सोमी अली के सिर पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल उड़ेल दी थी. पब्लिकली हुई इस बेइज्ज़ती को सोमी अली बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं और लंदन वापिस चली गई थीं. ब्रेकअप के बरसों बाद सोमी ने खुलासा किया था कि सलमान ने उन्हें धोखा दिया था, जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं.
इन सभी अभिनेत्री के बारे में जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में बताना न भूले। और अगर यह आर्टिकल आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।