अपनी बेटी की उम्र से शादी कर चुके है यह बॉलीवुड अभिनेता, जानिए पूरी लिस्ट

अपनी बेटी की उम्र से शादी कर चुके है यह बॉलीवुड अभिनेता, जानिए पूरी लिस्ट

बॉलीवुड में अक्सर शादी शुदा रिश्ते ज्यादा दिन चल नहीं पाते और कुछ साल बाद उनका तलाक हो जाता है। इसके पीछे की वजह कभी पति के दूसरी अभिनेत्रियों के साथ लव अफेयर या फिर पति पत्नी में नोकझोंक। बॉलीवुड के कई ऐसे अभिनेता है जिन्होंने एक से अधिक शादियाँ की थी। इनमे से कुछ की तो दूसरी शादी भी ज्यादा दिन चल नहीं पाई। इसके अलावा कुछ ऐसी अभिनेता भी है जो अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों के साथ शादी कर चुके है।

राजेश खन्ना: सुपर स्टार राजेश खन्ना ने जब डिंपल से शादी की तो वो 31 साल के थे और डिंपल महज़ 16 की। वो बॉबी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और फिल्म रिलीज़ से पहले ही राजेश खन्ना से वो शादी भी कर चुकी थीं। उस वक़्त की ये सबसे हाई प्रोफाइल शादी थी और राजेश खन्ना की शादी की खबर ने काफ़ी लड़कियों का दिल भी तोड़ दिया था।

दिलीप कुमार: ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार और सायरा बनो एक हैपी कपल हैं और आज दिलीप साहब की बढ़ती उम्र में सायरा भी उन्हें बच्चों की तरह संभालती हैं। दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है। जब दोनों की शादी हुई तब दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी और सायरा महज़ 22 साल की थीं।

संजय दत्त: मान्यता दत्त संजय से 19 साल छोटी हैं। संजय की यह तीसरी शादी है और मान्यता ने संजय की बिखरी ज़िंदगी को काफ़ी सम्भाला और संवारा।

मिलिंद सोमण: अंकिता कुंवर मिलिंद से पूरे 26 साल छोटी हैं और इनकी शादी से ज़्यादा इनकी उम्र के अंतर ने अधिक सुर्खियाँ बटोरीं थीं। उम्र के इस अंतर पर मिलिंद ने कहा कि हर किसी को प्यार करने की आज़ादी होनी चाहिए। जितना अंतर मेरे और अंकिता की उम्र में है इतना ही मेरी और मेरी मां की उम्र में भी है। इससे रिश्तों में व प्यार में फ़र्क़ नहीं पड़ता।

कबीर बेदी: अपनी लव लाइफ को लेकर काफ़ी चर्चा में रहते हैं कबीर। उन्होंने अपने से 33 साल छोटी परवीन दुसांज से साल 2005 में शादी की थी। ग़ौरतलब है कि परवीन की उम्र कबीर की बेटी पूजा बेदी से भी कम है और कबीर की यह चौथी शादी है।

कमल हसन: चाहे गौतमी हों या सारिका कमल हसन से दोनों ही उम्र में काफ़ी छोटी थीं। कमल हसन यूं भी अपने रंगीन मिज़ाज के लिया काफ़ी चर्चा में रहते हैं और इसमें कोई हैरानी नहीं कि आगे भी उनके इस तरह के लिंकअप्स की ख़बरें आयें।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *