परेश रावल के साथ 6 साल की Alia Bhatt आई थीं नजर, जानिए इनके बीच क्या रिश्ता है??

परेश रावल के साथ 6 साल की Alia Bhatt आई थीं नजर, जानिए इनके बीच क्या रिश्ता है??

परेशा रावल के साथ दिखी थीं 6 साल की आलिया भट्ट: आलिया भट्ट आज 15 मार्च को अपना 29वां जन्मदिन मालदीव में सेलिब्रेट कर रही हैं। यहां हम लेकर आए हैं आलिया भट्ट के बचपन की तस्वीरें, जिनमें से कइयों को उन्हें पहचान पाना भी भी बेहद मुश्किल है।

करियर की ऊंची उड़ान: आलिया इस वक्त करियर की ऊंची उड़ान पर हैं। जहां एक से एक फिल्में उन्होंने बॉलिवुड को दी है, वहीं कई शानदार फिल्में लाइन में हैं।

हर किरदार में हैं फिट: फिल्म ‘राजी’ हो, ‘हाईवे’ या फिर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ या ‘गली बॉय’, आलिया ने दिखा दिया है कि किरदार चाहे कोई भी हो, जादू चलाना उन्हें अच्छी तरह आता है।

पूरी फैमिली है फिल्मी बैकग्राउंड से: आलिया भट्ट की पूरी फैमिली है फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती है। उनकी मां सोनी राजदान एक जमाने में शानदार ऐक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं।

फिल्ममेकिंग की दुनिया में माहिर पापा: वहीं पापा महेश भट्ट फिल्ममेकिंग की दुनिया में माहिर।

पूजा भट्ट भी बॉलिवुड की बेहतरीन ऐक्ट्रेस: सौतेली बहन पूजा भट्ट भी बॉलिवुड की बेहतरीन ऐक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं।

आलिया भट्ट का कश्मीर से ताल्लुक: आलिया भट्ट कश्मीर से भी ताल्लुक रखती हैं। आलिया के नाना नरेंद्रनाथ राजदान कश्मीरी पंडित हैं।

बहन शाहीन के साथ समंदर में मस्ती करतीं आलिया: अपनी बहन शाहीन के साथ समंदर में मस्ती करती छोटी सी आलिया भट्ट की तस्वीर मां सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

आलिया काफी गोलू-मोलू दिख रही हैं: कई तस्वीरों में आलिया इतनी गोलू-मोलू दिख रही हैं कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।

आलिया की नानी का नाम गर्ट्रूड होल्जर: आलिया की नानी का नाम गर्ट्रूड होल्जर ( Gertrude Hoelzer) हैं ।

केवल 6 साल की थीं आलिया: आलिया भट्ट तब केवल 6 साल की थीं जब परेश रावल के साथ फिल्म ‘तमन्ना’ में नजर आई थीं।

​आलिया बचपन से ही बेहद क्यूट: आलिया बचपन से ही बेहद क्यूट नजर आती थीं। मां अक्सर अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें शेयर कर उनपर प्यार बरसाया करती हैं।

पापा संग यूं खेलती थीं आलिया: पापा महेश भट्ट के सीने पर यूं बैठकर खेला करती थईं आलिया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *