जब Raju Srivastav को पाकिस्तान से मिली थी जान से मारने की धमकी

जब Raju Srivastav को पाकिस्तान से मिली थी जान से मारने की धमकी

इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमिडियन, होस्ट व एक्टर राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. 10 अगस्त को राजू श्रीवास्त को कार्ड‍ियक अरेस्ट आया था. इसके बाद उन्हें फौरन AIIMS में एडमिट कराया गया. AIIMS में वो 45 दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे. आखिर वो जिंदगी ये जंग हार कर दुनिया को अलविदा कह गये. राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनसे जुड़े बहुत से किस्से-कहानियां शेयर किए जा रहें. इस बीच उनकी वो बात भी याद आई है, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से मिल धमकी का जिक्र किया था.

जारी किया था वीडियो

बीते साल अप्रैल में राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि उन्हें पाकिस्तान से लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्हें और उनके परिवार वालों को जान से मारने की बात कह रहे हैं. अपने वीडियो में राजू श्रीवास्तव कहते हैं, ‘इन दिनों मुझे पाकिस्तान से धमकियां मिल रही हैं. कॉलर्स मुझे जान से मारने की बात कह रहे हैं. मेरे परिवार के लिए गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन हम इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. हिंदू राष्ट्र में मैंने जन्म लिया है. हिंदुत्व पर मुझे सदैव गर्व होगा और मैं फिर दोहरा रहा हूं, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं.’

धमकी के साथ-साथ गाली गलौज भी

राजू को पाकिस्तान के नंबर से एक वॉट्सअप कॉल आया था. उन्हें यह धमकी राम मंदिर और हिंदूत्व पर अपनी राय रखने की वजह से मिली थी. राजू ने बताया, कॉल रिसीव करते ही सामने से गाली-गलौज और हिंदूत्व बढ़ाने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद उन्होंने फॉरन फोट काट दिया था. और पुलिस पर इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. राजू श्रीवास्तव का कहना था कि इससे पहले उनकी टीम के एक सदस्य को भी धमकी भरे कॉल गये थे.

राजू पर हुआ था अटैक

आजतक से बातचीत के दौरान राजू ने बताया था, ‘यह पहली बार नहीं है जब मुझे धमकाया गया है. ये हमेशा से होता रहा है. जब कभी मैं पाकिस्तान, दाउद इब्राहिम, छोटा शकील आदि को कॉमिडी के जरिए व्यंग्य कसता हूं, तो इस तरह से मुझे जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं.

आज से करीब पांच साल पहले, जब मैं सर्जिकल स्ट्राइक पर वाहवाही की थी, तो उस वक्त मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ था. तब तो मेरे मुंबई निवास में अज्ञात लोगों ने अटैक किया था और कट्टा लेकर आए थे. हालांकि हम सभी बच गए थे. उस वक्त भी एफआईआर हुई थी और पुलिस की तरफ से मुझे सुरक्षा दी गई थी. मैं उसे एक तरफ से अपना दूसरा जन्म मानता था. मुंबई में मेरे सहायक को कॉल कर किसी ने कहा था कि राजू को समझा देना वरना लाश जाएगी. अब फिर से यह सिलसिला शुरू हो गया है.

कानपुर में मेरे सलाहकार अजीत सक्सेना को भी कॉल कर धमका रहे हैं और मुझे सुधर जाने की नसीहत दे रहे हैं. वर्ना कमलेश तिवारी जैसा हाल करेंगे. मैं परेशान जरूर हूं और परिवार को लेकर चिंतित भी हूं. डर नहीं रहा हूं, मेरे लिए देश सर्वोपरि है.’

राजू श्रीवास्तव का कहना था कि आठ साल पहले उन्हें दुबई और पाकिस्तान से जान से मार देने की धमकी भरे कॉल्स आए थे. राजू ने जिसकी शिकायत में मुंबई के थाने में एफआई दर्ज करवाई थी.

महज 58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव का दुनिया से जाना उनके चाहने वालों को स्तब्ध कर गया है. कल तक जिनकी कॉमेडी पर ठहाके लगाते थे. अब वो आवाज हमेशा के लिये खामोश हो चुकी है. आप बहुत याद आयेंगे राजू श्रीवास्तव.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *