अमिताभ बच्चन को जब करीना कपूर के पैर धोने पड़े थे, इसकी वजह जानकर आप रह जांएंगे हैरान…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई बातें हैं जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी। सभी जानते हैं कि करीना कपूर रणधीर कपूर की बेटी हैं। ऐसे में कहानी सेट से जुड़ी हुई है। दरअसल, जब रणधीर कपूर और अमिताभ बच्चन एक साथ एक फिल्म के लिए काम कर रहे थे,
तब रणधीर एक बार फिल्म की शूटिंग पर करीना कपूर को अपने साथ ले आए थे। उस समय अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा किया जिससे करीना कपूर उनसे डर गईं और उन्हें गलत समझ लिया। आखिर क्या है ये पूरी कहानी?
अमिताभ बच्चन 79 साल के हो चुके हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी भी अपनी दमदार एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीतते रहते हैं। उनकों लोग अपना रोल मॉडल भी मानते हैं और जिन्दगी में एक न एक बार मिलने की ख्वाहिश भी जरूर रखते हैं। सब जानते हैं कि अमिताभ जी का स्वभाव बिल्कुल शांत और सरल है। मगर क्या आप जानते हैं करीना कपूर ने उनके बारे में कफी गलत धारणा बना ली थी। जी हां वो अमिताभ जी को एक बुरा इंसान समझ बैठीं थीं। चलिए बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था
क्या है अमिताभ-करीना की पूरी कहानी: यह पूरी लाइन 80 के दशक की है। करी उस समय बहुत छोटी थी। करीना अपने पिता के साथ फिल्म पुकार की शूटिंग के लिए गई थीं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर के बीच एक सीन फिल्माया जा रहा था, जिसमें अमिताभ बच्चन रणधीर कपूर को पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं जब सेट पर सीन शूट किया जा रहा था तब करीना वहां मौजूद थीं।
करीना कपूर उस समय बहुत छोटी थीं। उन्हें फिल्मों की शूटिंग के बारे में विशेष ज्ञान नहीं था और वह इतनी बुद्धिमान नहीं थीं कि फिल्म की लड़ाई के बारे में कुछ भी समझ सकें। इस वजह से जब अमिताभ बच्चन ने रणधीर कपूर के साथ फर्जी लड़ाई शुरू की तो उन्हें लगा कि ये सब असली लग रहा है.
अपने पिता को पिटता देख करीना बहुत डर गई और सोचने लगी कि अमिताभ एक बुरा इंसान हैं। जब सीन फिल्माया जा रहा था, करीना कपूर अपने पिता रणधीर कपूर के पास पहुंचीं और उन्हें गले लगा लिया। इतना ही नहीं करीना कपूर भी रोने लगीं।
इसी बीच वह दौड़ती हुई आई तो उसके पैर में कीचड़ हो गया। ऐसे में करीना को शांत करने और शांत करने के लिए बिग बी ने पहले उनके पैर छुए और धोए, फिर करीना शांत हुईं और थोड़ी देर बाद सब कुछ समझ में आया। उनकी गलतफहमी भी दूर हुई और फिर करीना और बिग बी के रिश्ते सामान्य हो गए।
अगर करीना कपूर और अमिताभ बच्चन के एक साथ काम की बात करें तो ये दोनों कभी खुशी कभी गम, सत्याग्रह और देव जैसी बड़ी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं.