कानपूर में बीजेपी सांसद और पूर्व सांसद में मची मार तो तगड़े मज़े ले गए अखिलेश यादव

Nov 5, 2025 - 17:47
 0  2
कानपूर  में बीजेपी सांसद और पूर्व सांसद में मची मार तो तगड़े मज़े ले गए अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दिशा की बैठक उस वक्त जंग के अखाड़े में बदल गई जब बैठक के दौरान अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले और योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद रहे अनिल शुक्ला वारसी के बीच काफी ज़्यादा तीखी बहस हो गई..और तो और बहस इस कदर बढ़ गई कि नौबत दोनों नेताओं के बीच हाथापाई तक आ गई..सामने ऐसा मंज़र देख अधिकारियों के तो हाथ-पैर फूल गए..किसी तरह वहां मौजूद आला अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया गया..
देखीए ये वीडियो 

अब दोस्तों वीडियो में ज़ोर दर हंगामा जरी है दोनों संसद एक दूसरे से भिड़े हुए है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी है 
इसकी वीडियो को लेकर  अब अखिलेश यादव ने दोनों नेताओं में मची मार पर मज़े लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया 

अखिलेश यादव लिखते है की 

पूर्व के हाथ में कटोरा, वर्तमान के हिस्से मलाई है ये झगड़ा और कुछ नहीं बस बँटवारे की लड़ाई है
भाजपा जाए तो विकास आए !

अब दोस्तों ये बहस अब इतनी बढ़ गयी है की नेता चुटकी ले रहे है वही योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद रहे अनिल शुक्ला वारसी का एक बयां समने आया जिसमे वो आरोपों की बौछार कर रहे है देखयए  ये वीडियो ! 

कानपुर देहात में दिशा की बैठक के दौरान हुए इस विवाद और हाथापाई ने राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। दोनों सांसदों के बीच तीखी बहस और हाथापाई की यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने भी इस झगड़े पर चुटकी ली और इसे बँटवारे की लड़ाई करार दिया। अब यह देखना बाकी है कि इस राजनीतिक खींचतान का आगे क्या असर पड़ेगा और दोनों पक्ष इस विवाद को कैसे संभालेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0