40 हजार अमेरिकियों की गई नौकरी US ने इस वजह से बढ़ाई H-1B वीजा की फीस
अमेरिका ने H-1B वीजा की फीस में बढ़ोतरी की है. व्हाइट हाउस का दावा है कि कई कंपनियों ने अमेरिकी कर्मचारियों की जगह विदेशी कर्मचारियों को कम पैसे पर रखा है. अब व्हाइट हाउस ने इसको लेकर डेटा जारी किया है.
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से H-1B की फीस बढ़ाने के ऐलान के बाद व्हाइट हाउस ने वीजा कार्यक्रम पर चिंता के पीछे की वजह साफ की है. व्हाइट हाउस का कहना है कि कई अमेरिकी कंपनियों ने अमेरिकी तकनीकी कर्मचारियों की छंटनी की है और उनकी जगह विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त किया है.
ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि अमेरिका के रिसोर्सिस और नौकरियों पर अमेरिकियों का पहला हक है. व्हाइट हाउस ने जारी स्टेटमेंट में कहा कि एक कंपनी को 5,189 H-1B मंज़ूरियां मिलीं, जबकि उसने 16 हजार अमेरिकी कर्मचारियों की छंटनी की और दूसरी कंपनी को 1,698 मंजूरियां मिलीं, लेकिन उसने ओरेगन में 2,400 नौकरियों में कटौती की.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0